बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित झमटिया पुल के समीप हनुमान मंदिर के प्रांगण से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने एक विक्षिप्त युवक को गिरफ्तार कर लिया. उक्त विक्षिप्त युवक की पहचान असम राज्य के उदालगुरी जिले अन्तर्गत शुक्लाई अथरीखत गांव निवासी नरेश दत्त के पुत्र निरंजन दत्त के रूप में किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक झमटिया गंगा नदी पर निर्मित पुल से लेकर मल्लिक ढाला तक राह चलते मुसाफिरों पर ईंट पत्थर बरसाने लगा लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक युवक पुल के समीप हनुमान मंदिर पर पहुंच कर प्रतिमा पर पथराव करने लगा. स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक किसी का नहीं सुन रहा था और बंगाली भाषा में कुछ बोल रहा था जो किसी के समझ में नहीं आ रहा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को काफी मशक्कत के बाद पकड़ कर रस्सी से बांधकर कुछ जानकारी लेनी चाहिए लेकिन युवक बंगाली भाषा में बोल रहा था. जिसे वहां उपस्थित लोग समझ नहीं सके. घटना को लेकर लोगों में विभिन्न प्रकार के चर्चाएं हो रही है.कोई इसे मानसिक विक्षिप्त बता रहा है तो कोई इसे सामाजिक माहौल बिगाड़ने वाला उन्मादी बता रहा है. बताते चलें कि आए दिन धार्मिक स्थलों एवं महापुरुषों की प्रतिमा का तोड़फोड़ या किसी विवादित वस्तुओं को फेंककर अपमानित करने और सामाजिक समरसता बिगाड़ने का जैसा चलन सा हो गया है. उपद्रवियों में पुलिस और कानून का खौफ जैसे समाप्त हो चुका है. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची बछ्वाड़ा थाना की पुलिस ने घटनास्थल से युवक को अपने कब्जे में लेकर तलाशी शुरु की. तलाशी के दौरान उक्त युवक के जेब से आधार कार्ड,एटीएम कार्ड,एक मोबाइल एवं लगभग 4500 सौ रुपए नगद बरामद किया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक के परिजन को सूचित किया गया है. उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें