गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

शुक्रवार को तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या- 23 में गुप्ता लखमनियां बांध से लेकर गौशाला तक बन रही पीसीसी सड़क में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने और संवेदक की मनमानी का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

By MANISH KUMAR | August 1, 2025 9:45 PM
an image

तेघड़ा. शुक्रवार को तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या- 23 में गुप्ता लखमनियां बांध से लेकर गौशाला तक बन रही पीसीसी सड़क में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने और संवेदक की मनमानी का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने आरोप लगाया है कि संवेदक की मनमानी के कारण सड़क को एक फिट ढ़ाला जा रहा है तो कहीं पर चार फीट सड़क ढ़ाल कर बनाया जा रहा है. जिस कारण सड़क का लेबलिंग भी ठीक ढंग से नहीं किया गया है और नवनिर्मित सड़क पर अभी से ही पानी जमा हुआ है और नयी सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें भी आ रही है. वहीं इस मामले को लेकर तेघड़ा नगर परिषद वार्ड संख्या 23 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने कहा बिहार सरकार लगातार बिहार में विकास के लिए कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में बड़े कदम उठाये जा रहे हैं. लेकिन सरकार के पदाधिकारी और सड़क निर्माण कर रहे कार्यकारी एजेंसी ही मुख्यमंत्री के सपना को जमीन पर उतारने में बाधक बन रहे हैं. संवेदक के द्वारा सड़क बनाने से पूर्व लेबलिंग नहीं किया गया है और गुणवत्ताविहीन कार्य किया जा रहा है. सड़क ढ़लाई का कार्य पिछले दो दिनों से शुरू है. लगभग दो सौ मीटर तक ढ़लाई कार्य हो चुकी है. लेकिन अभी तक कार्य स्थल पर सड़क निर्माण से संबंधित योजना का कोई भी शिलापट्ट नहीं लगाया गया है. लोगों के बीच किस योजना से और कितनी राशि से सड़क बनाई जा रही है चर्चा का विषय है. इस संबंध में ना तो ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय कार्यपालक अभियंता बता पा रहे हैं और ना ही संवेदक. जिससे पता चलता है इस योजना में पदाधिकारी के साथ मिलकर सरकारी राशि का लूट खसोट किया जा रहा है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने कहा सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इस आक्रोश का कोपभाजन पार्षद को होना पड़ रहा है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता विष्णु मंडल से संपर्क करने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने डीएम बेगूसराय से इस मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित पदाधिकारी और कार्य कर रहे संवेदक पर उचित कार्रवाई का मांग किया है ताकि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो सके. तेघड़ा कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग विष्णु मंडल ने कहा पीसीसी सड़क की ढ़लाई विगत दो दिनों से शुरू है. शिलापट्ट का निर्माण कराया जा रहा है. अगले दो दिनों में शिलापट्ट कार्य स्थल पर लगाया जायेगा. ग्रामीणों की शिकायत मिली है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version