शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विष्णु वैभव ने शिवम राज को हराया

बेगूसराय शतरंज अकादमी के द्वारा व प्रायोजित दून पब्लिक स्कूल, में चल रहे बिहार राज्य (अंडर-11) शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को चौथे चक्र के परिणाम में भी काफी उलट-पुलट रहा.

By MANISH KUMAR | June 11, 2025 9:24 PM
an image

बेगूसराय. बेगूसराय शतरंज अकादमी के द्वारा व प्रायोजित दून पब्लिक स्कूल, में चल रहे बिहार राज्य (अंडर-11) शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को चौथे चक्र के परिणाम में भी काफी उलट-पुलट रहा. इस दिन के मैच का उद्घाटन ऑल बिहार शतरंज के संयुक्त सचिव शिव प्रिया भारद्वाज ने किया एवं दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जी के सिंह के साथ अकादमी कोषाध्यक्ष स्वीटी कुमारी व अकादमी सलाहकार संजीव कुमार शामिल रहे. बेगूसराय शतरंज अकादमी के सलाहकार संजीव कुमार ने बताया कि चौथे राउंड की समाप्ति के बाद बालक वर्ग में विष्णु वैभव (बेगूसराय 4) ने शिवम् राज (मधुबनी, 3) को हराया, वहीं दूसरे बोर्ड पर अजिष्णु राज (नवादा-4) ने अद्विवीक (पटना, 3) वहीं तीसरे बोर्ड पे मानस (पटना, 4) ने सिद्धार्थ शांडिल्य (मुजफ्फपुर, 3) को, चौथे बोर्ड पे शिवोश वरनवाल (पं चम्पारण) ने मेदान्त सिंह (पटना 2) को हराया.पांचवा बोर्ड पर नभ कुमार (पटना) (3) ने आनंद शौर्य (सहरसा, 3) में ड्रा रहा. छठा बोर्ड पर देवांश केसरी (पटना, 3) ने चिराग मनोहर (बेगूसराय 2) को हराया. सातवां बोर्ड पे आयुष राज (पटना, 3 ) ने हर्ष भारती (वैशाली, 2) को हराया. आठवां बोर्ड पे प्रांशु सिंह (पुर्णिया -3) ने याशु यशस्वी (नवादा, २) को छाया. नवीं बोर्ड चे आकाश आनंद मन (पटना, 3) ने मिहिर केतुमन को धोया. दसवां बोर्ड पे आयुष कुमार पटना (3) ने अभयाण बहादुर सिंह (रोहतास, 2) को हराया. वहीं बालिका वर्ग में टॉप बोर्ड पे धानवी कर्मकार (किशनगंज,3) मनीषा यादव (दरभंगा, 3) के बीच बाजी ड्रॉ रही. वहीं दूसरे बोर्ड पर वंशिका महेश्वरी (पटना,) ने राजश्री (पटना) को हराया. तीसरे बोर्ड पर अंकिता राज (पटना, 3) ने अराध्या प्रकाश (मुंगेर,23) को हराया. चौथे बोर्ड पे मैच प्रीति सिन्हा पटना के बीच बाजी ड्रा रही. वहीं पाचवां बोर्ड पर आरोही सागर (पटना) ने वैष्णवी को हराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version