बेगूसराय. सोमवार की अहले सुबह हुई जोरदार बारिश से बेगूसराय शहर के अधिकांश वार्डों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं गांवों की गलियों में लोगों को कीचड़ और फिसलन का सामना करना पड़ रहा है. शहर के विश्वनाथ नगर मार्ग और कॉलेजिएट स्कूल रोड पर कई स्थानों पर लेबल डाउन होने के कारण वर्षा जल व नाले का पानी बह रहा है. लोहियानगर की गलियों में भी वर्षा का पानी भरने से रास्ते किचकिच हो गये हैं. बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे लोगों को भीगने से बचने के लिए इधर-उधर छिपना पड़ा. बारिश से व्यवसाय पर नकारात्मक असर पड़ा है. लोग आवश्यक खरीदारी भी टाल रहे हैं जिससे बाजार की रफ्तार धीमी हो गयी है. वहीं आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. बारिश से जहां शहरी लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं किसानों के बीच काफी उत्साह है. खेतों में धान की रोपनी युद्ध स्तर पर की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें