Begusarai News : बारिश से शहर में जलजमाव, धान रोपनी में तेजी

सोमवार की अहले सुबह हुई जोरदार बारिश से बेगूसराय शहर के अधिकांश वार्डों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं गांवों की गलियों में लोगों को कीचड़ और फिसलन का सामना करना पड़ रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 28, 2025 10:43 PM
an image

बेगूसराय. सोमवार की अहले सुबह हुई जोरदार बारिश से बेगूसराय शहर के अधिकांश वार्डों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं गांवों की गलियों में लोगों को कीचड़ और फिसलन का सामना करना पड़ रहा है. शहर के विश्वनाथ नगर मार्ग और कॉलेजिएट स्कूल रोड पर कई स्थानों पर लेबल डाउन होने के कारण वर्षा जल व नाले का पानी बह रहा है. लोहियानगर की गलियों में भी वर्षा का पानी भरने से रास्ते किचकिच हो गये हैं. बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे लोगों को भीगने से बचने के लिए इधर-उधर छिपना पड़ा. बारिश से व्यवसाय पर नकारात्मक असर पड़ा है. लोग आवश्यक खरीदारी भी टाल रहे हैं जिससे बाजार की रफ्तार धीमी हो गयी है. वहीं आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. बारिश से जहां शहरी लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं किसानों के बीच काफी उत्साह है. खेतों में धान की रोपनी युद्ध स्तर पर की जा रही है.

बरसात में बीमारियों से बचाव के लिए बरतें ये जरूरी सावधानियां

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version