कई मुहल्लों में सड़कों पर जलजमाव, आवागमन को लेकर लोगों की बढ़ीं मुसीबतें

जिले में लगातार हो रहे बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नगर निगम क्षेत्र से लेकर नगर परिषद क्षेत्रों में भी जल जमाव से लोग हलकान हो रहें हैं.

By MANISH KUMAR | August 3, 2025 9:31 PM
an image

बेगूसराय. जिले में लगातार हो रहे बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नगर निगम क्षेत्र से लेकर नगर परिषद क्षेत्रों में भी जल जमाव से लोग हलकान हो रहें हैं. मौसम की बेरूखी का आलम अगर यही रहा तो लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा. शहर के लोहियानगर,सिंघौल कमरुद्दीन पुर डुमरी,तिलक नगर मोहल्ले का एक भाग,जेल से पश्चिम चित्रगुप्त नगर पोखरिया, विश्वनाथ नगर, काॅलेजिएट स्कूल रोड आदि सड़कों पर लगातार वर्षा के कारण जलजमाव हो गया. लोगों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. लोग गंदे जल से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं.नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या दशकों पुराना है.हलांकि जल-जमाव का प्रमुख केंद्र स्टेशन रोड में इस वर्ष बरसात में लोगों को राहत महसूस हो रही है.क्योंकि इस रोड में नाला और सड़क का उच्चीकरण कर लेबल उंचा करने से जलजमाव से एक हद तक मुक्ति मिल गयी है. शहर के कई मोहल्लों में नाला का पानी नाला में ही रहता है.जलनिकासी का कोई आउटलेट नहीं है. अन्य मौसम में तो आउटलेट नहीं होने से हल्के फुल्के परेशानी होती है. परंतु जब बरसात का मौसम आता है तो वर्षा का पानी बने हुए नाला से बाहर निकास नहीं हो पाती जिसके कारण सिंघौल जैसे मोहल्लों में जलजमाव का संकट खड़ा हो जाता है. जल-जमाव से मुक्ति के लिए मास्टर प्लान स्ट्राम वाटर ड्रेनेज का लोग राह देख रहें हैं. दो वर्ष से स्ट्राॅम वाटर ड्रेनेज की फाइल स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग में पड़ा पड़ा धूल फांक रहा है. परंतु योजना धारातल पर नहीं उतर पा रहा है.महापौर पिंकी देवी के द्वारा वाटर स्ट्राॅम योजना में गति लाने का आग्रह नगर विकास मंत्री से लगातार की जा रही है.परंतु अभी तक योजना की स्वीकृति नहीं मिली है.जिसका परिणाम है कि लोगों को जलजमाव से मुक्ति नहीं मिल पा रही है. शहर में जलजमाव की समस्या बरसात के मौसम में एक आम समस्या है.परंतु शहर के सबसे बड़े कॉलोनी लोहियानगर में रहने वाले लोग स्थाई रुप से लंबे समय से जल जमाव की समस्या से ग्रसित है.जलजमाव की समस्या को लेकर लगातार सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय पार्षदों की नगर निगम प्रशासन से स्थाई हल की मांग करते रहें हैं.निगम प्रशासन द्वारा उक्त समस्या का हल चरणवद्ध अभियान चलाकर दूर करने का आश्वासन तो दिया जाता है किंतु स्थिति में बदलाव नहीं होता. संपूर्ण लोहिया नगर तीन भाग जलजमाव से ग्रसित है.पूर्वी क्षेत्र में जलजमाव स्थाई हो गयी है.जिससे समस्या विकराल होती जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version