
बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएच-55 पर सोमवार की देर शाम इ-रिक्शा पलटने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गये. मृत महिला की पहचान नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के बनद्वार निवासी मंटुन सदा की 45 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गयी है. वहीं घायलों में मंटुन सदा की पुत्री 22 वर्षीय पूजा कुमारी, दामाद गढ़पुरा निवासी 28 वर्षीय किशन कुमार एवं पुत्र 10 वर्षीय अगम कुमार शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताते चलें कि वे सभी व्यक्ति बेगूसराय से इ-रिक्शा पर सवार होकर अपने घर बनद्वार गांव जा रहे थे, तभी ख्म्हार माधुरी ढाला के पास विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने चकमा दिया. जिससे इ-रिक्शा गड्ढे में पलट गयी. रिक्शा पलटने के दौरान महिला एसएच-55 पर जा गिरी. तभी मंझौल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा गाड़ी ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि उनकी पुत्री, दामाद व बेटे इ-रिक्शा के नीचे दब गया. जिससे वह घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है