
मशरक . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने मंगलवार को एएनएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक आवश्यक बैठक की. यह उनकी पदभार संभालने के बाद पहली बैठक थी. इस दौरान डॉ सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी हिदायत दी कि क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने और लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि “इस कार्य में लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. डॉ चन्द्रशेखर ने विशेष रूप से सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में पदस्थापित एएनएम को निर्देश दिया कि वे नियत समय पर अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहें और सेवाओं का नियमित संचालन सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी एएनएम या अन्य स्वास्थ्य कर्मी द्वारा कोताही बरती गयी तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जायेगा. बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है