ट्रक व कार की टक्कर में महिला की मौत, दो घायल

थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप मारुति कार व ट्रक के बीच आमने- सामने टक्कर में एक महिला की मौत हो गई वही दो लोग घायल हो गए.

By MANISH KUMAR | June 5, 2025 10:00 PM
an image

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोधना गांव के समीप मारुति कार व ट्रक के बीच आमने- सामने टक्कर में एक महिला की मौत हो गई वही दो लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी अमरेश कुमार चौधरी की 32 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में की गई है. घायल की पहचान अमरेश कुमार चौधरी की पुत्री वर्षा कुमारी व पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. घायल अभिषेक कुमार जो निजी अस्पताल में आइसीयू में है. उसकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही खुशी मातम में बदल गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरौनी की तरफ से दलसिंहसराय की तरफ जा रही मारूति कार गोधना गांव के समीप पहुंचा ही था कि दलसिंहसराय की ओर से बरौनी की तरफ जा रही अज्ञात ट्रक के ओवरटेक करने के दौरान सामने से ठोकर मार दी. ठोकर इतना जबरदस्त था कि मारूति कार के परखच्चे उड़ गए. वही ठोकर के बाद एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. स्थानीय लोगो ने बताया कि गृह प्रवेश को लेकर उक्त मृतक महिला अपने भाई के घर विद्यापति थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव आई थी, गृह प्रवेश के लिए समान की खरीदारी कर वापस अपने भाई के घर शेरपुर जाने के दौरान गोधना गांव के समीप सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. मृतक महिला के पति हिसुआ के एक कॉलेज में क्लर्क की नौकरी करते हैं. वह अपने पीछे एक छह साल का लड़का छोड़ गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है.मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम में लिया भेज दिया गया है. क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version