दी बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि ने जारी किया कार्य कैलेंडर

दी बेगूसराय सेंट्ल को-ऑपरेटिव बैंक लि के सौजन्य से सहकारिता विभाग का एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ.

By AMLESH PRASAD | June 9, 2025 10:19 PM
an image

बेगूसराय. दी बेगूसराय सेंट्ल को-ऑपरेटिव बैंक लि के सौजन्य से सहकारिता विभाग का एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ. उक्त कार्यशाला के अवसर पर बैंक प्रबंधन ने बैंक के विस्तार के संबंध में विस्तृत रूपरेखा रखी. बताया गया कि अब दी बेगूसराय सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि केवल पैक्स स्तर तक सीमित न रहकर सभी प्रकार के सहकारी समितियों से जुड़ाव करेगा और बैंक द्वारा उपलब्ध करा रहे सुविधाओं को सभी सहकारी समितियों के सदस्यों तक सुलभ करायेगा. इस क्रम में आज छह प्राथमिक दुग्ध सहकारी समितियों के अध्यक्ष/प्रबंधक को बैंक के तरफ से माइक्रो एटीएम वितरित किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बैकिंग क्रियाकलाप से संबंधित बैकिंग कैलेंडर का विमोचन भी किया गया. साथ ही बैंकिंग सुविधाओं को डोर स्टेप सुविधा के रूप में विकसित करने के लिए आज नयी पहल की गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंक के तरफ से दी जा रही सुविधाओं के साथ-साथ सहकारिता विभाग के स्तर से चलायी जा रही योजना यथा बिहार राज्य फसल सहायता योजना, पैक्स कम्प्युटरीकरण योजना, सीएससी सेंटर, जन औषधि केंद्र इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अवधेश कुमार द्वारा दी गयी. बरौनी डेयरी के प्रतिनिधि मनोज कुमार द्वारा को-ऑपरेटिव बैंक का डेयरी उद्योग के साथ संयोजन के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया. बैंक के तकनीकी सत्र का संबोधन राहुल कुमार, प्रशासी पदाधिकारी, दी बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि द्वारा किया गया. इसमें सभी प्रकार के सहकारी समितियों को बैंक के संबंद्धता प्राप्त करने एवं अपने सदस्यों का खाता बैंक में खुलवाने का अनुरोध किया गया. यह भी बताया गया कि जैसे ही सहकारिता क्षेत्र के सभी सदस्यों का खाता बैंक में खुलता है तो बैंक के विस्तार के साथ-साथ समिति का सुदृढीकरण होगा. बैंक द्वारा बेगूसराय जिला के अंतर्गत सभी प्रखंड में शाखा खोलने के योजना के विस्तार से चर्चा की गई एवं बताया गया कि छह शाखाओं को खोलने संबंधी प्रस्ताव भारतीय रिजर्व बैंक को प्रेषित किया जा चुका है. उक्त अवसर पर बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह, सत्येन्द्र प्रसाद पाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बेगूसराय एवं प्रबंध निदेशक श्री मिथिलेश कुमार, दी बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि द्वारा भी संबोधित किया गया. अध्यक्ष द्वारा सभी प्रकार के समितियों को बैंक से जोड़ने, विस्तार करने, व्यवसाय को बढ़ाने आदि के संबंध में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. उक्त अवसर पर जिले के समिति के अध्यक्ष/प्रबंधक, सुधा डेयरी के प्रतिनिधि, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, बेगूसराय के प्रतिनिधि, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, बैंक के निदेशकगण, बैंक के कर्मी आदि उपस्थित थे. अंत में रामाधार कुमार, निदेशक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version