बीहट. जिले में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है.उसकी हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि युवती के ससुराल वालों पर लगा है. मृतका 19 वर्षीया सासा कुमारी के परिवार के मुताबिक शादी के बाद से ससुराल के लोग उसको दहेज के लिए परेशान करते थे. तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर वार्ड-8 निवासी राजा रौशन की पत्नी राधिका देवी ने दहेज हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी है.प्राथमिकी में मृतका सासा कुमारी के पति अंशु कुमार,ससुर श्रीकांत सिंह, सास उषा देवी पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है. मृतका की मां राधिका देवी ने अपने दर्ज बयान में कहा है कि एक वर्ष पूर्व हिन्दू रीति-रिवाज के तहत बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर तिलरथ वार्ड-9 निवासी श्रीकांत सिंह के पुत्र अंशु कुमार के साथ सासा कुमारी का विवाह किया था.शादी के बाद से ही वह अपने ससुराल में रहने लगी.शादी के बाद से ही सभी लोगों के द्वारा बरौनी स्थित मालगोदाम के सामने की जमीन और दुकान मांगा जा रहा था. ससुराल वालों की मांग पूरा न करने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.आवेदन में यह भी कहा है कि शादी के समय अपनी औकात के अनुसार दान दहेज दिया गया था.ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी पुत्री को अपने घर बुला लिया था.परन्तु 7 अप्रैल को उसके पति एवं सास-ससूर विदा कराकर ले गये तथा फिर से दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. 10 मई को साजिश के तहत आरोपियों ने आग लगा कर जला दिया. जिसकी सूचना 11 मई को उसके घर के बगल के लोगों से मिला कि उसे जान से मारने की नीयत से आग लगाकर जला दिया गया है और इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सूचना मिलने पर 12 मई को अस्पताल पहुंचे तो उसके ससुर ने मेरी पुत्री को उस अस्पताल से हटाकर सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया और जब तक मेरे घर परिवार के लोग आते तबतक उसके ससुराल के लोग वहां से भाग निकले.इलाज के दौरान 16 मई को मेरी बेटी की मौत हो गयी. मामले को लेकर 16 मई को टाऊन थाना के समक्ष मृतका की मां राधिका देवी ने फर्द बयान देते हुए पुलिस को बताया कि दहेज के लिए पति,ससुर और सास परेशान करते थे.गाली-गलौज व मारपीट के साथ मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी.मांग नहीं पूरी होने पर ससुराल वालों ने आग लगाकर उसे मार डाला.पुत्री की मौत के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बरौनी रिफाइनरी थाना व टाऊन थाना से लेकर सदर डीएसपी-2 कार्यालय तक दौड़ लगाती रही.अंत में बेगूसराय एसपी से गुहार लगायी.उनके निर्देश पर आखिरकार मृत्यु के नौ दिन बाद 24 मई को बरौनी रिफाइनरी थाना कांड संख्या-48/25 के तहत मामला रजिस्टर्ड हुआ. इस संबंध में बरौनी रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक सासा कुमारी के पति अंशु कुमार,सास उषा देवी और ससुर श्रीकांत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें