भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिचक गांव से आर्म्स लहराते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शोसल मीडिया पर हथियार लहराने व फायर करने से संबंधित वीडियो वायरल मामले में हरिचक निवासी कमलदेव सहनी के पुत्र कन्हैया सहनी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए युवक से पूछताछ के दौरान बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे देशी कट्टा जगदीशपुर गांव के एक लड़का का है. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे दूसरे युवक का भी पहचान कर ली गई है. गिरफ्तार किए गए युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें