Home बिहार बेतिया डीएम ने सिविल सर्जन के आदेश पर लगायी रोक

डीएम ने सिविल सर्जन के आदेश पर लगायी रोक

0
डीएम ने सिविल सर्जन के आदेश पर लगायी रोक

बेतिया. जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के आदेश को पलट दिया है. उन्होंने सिविल सर्जन के आदेश को स्थगित करते हुए नये सिरे से उपाधीक्षक के पदस्थापना के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने का निर्देश दिया है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प.चंपारण के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल बगहा के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी के अभ्यावेदन पर विचार करते हुए डॉ एसपी अग्रवाल को उपाधीक्षक के रुप में कार्य करने को अधिकृत करते हुए उन्हें वितीय शक्तियां भी प्रदान की थी, लेकिन इस आदेश को जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से स्थगित करते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वें बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में किसी सक्षम उपाधीक्षक के पदस्थापना के लिए पत्र लिखकर अनुरोध करें. विदित हो कि बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने अपने स्वास्थ्य एवं उम्र के आधार पर उपाधीक्षक पद से मुक्त करने का अनुरोध किया था. जिसके आलोक में सिविल सर्जन ने डॉ एसपी अग्रवाल को उपाधीक्षक के पद पर कार्य करने के लिए अधिकृत किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version