Home बिहार सुपौल त्रिवेणीगंज व छातापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का डीएम ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

त्रिवेणीगंज व छातापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का डीएम ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

0
त्रिवेणीगंज व छातापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का डीएम ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

सुपौल जिलाधिकारी सावन कुमार ने सोमवार को त्रिवेणीगंज विधानसभा 44 अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण गणना कार्य का निरीक्षण किया. डीएम सावन कुमार सबसे पहले मतदान केंद्र संख्या 30 पहुंचे. जहां उन्होंने मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी पवन कुमार मंडल के द्वारा गणना प्रपत्र वितरण एवं भरे हुए प्रपत्र संग्रहण कार्य को देखा. डीएम ने कहा कि प्रपत्र न केवल वितरण करने हैं, भरा हुआ प्रपत्र भी संग्रहित करने हैं. ताकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का पूर्ण अनुपालन हो सके. जिसके बाद डीएम सावन कुमार प्रतापगंज प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 24 पहुंचे. जहां मतदान स्तरीय पदाधिकारी महेश कुमार के कार्यो का निरीक्षण किया. वहीं मौजूद निर्वाचन दिनेश कुमार दास एवं मतदान केंद्र संख्या 24 के मतदाता के साथ वार्ता की. वहीं लोगों को विशेष गहन पुनरीक्षण गणना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी. वहीं उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को विशेष गहन पुनरीक्षण को गुणवत्तापूर्ण एवं गंभीरता से करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीएम वीरपुर अनुमंडल के छातापुर विधानसभा के केंद्र संख्या 01 पहुंचे. जहां डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर की उपस्थिति में मतदान केंद्र संख्या 01 के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा र्निदेश दिए. मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को विधिवत तरीके से फॉर्म भरवा कर जमा लेने का निर्देश दिया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज विधानसभा 44, सेक्टर प्रखंड विकास पदाधिकारी, सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी प्रतापगंज, थानाध्यक्ष प्रतापगंज उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version