
बेतिया. भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त डॉ विवेक जोशी शनिवार को बेतिया पहुंचेंगे. उनके साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त विनोद सिंह गुंजियाल भी रहेंगे. यहां बेतिया में चुनाव आयुक्त द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य लोगों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. दो दिवसीय दौरे पर आए भारत निर्वाचन आयुक्त दिन के 12.30 बजे समाहरणालय के सभागार में बैठक करेंगे. इस बाबत जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाली बैठक में जिलाधिकारी, बेतिया के पुलिस अधीक्षक, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित नामित मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी भी शामिल होंगे. इसमें सभी विधान सभा क्षेत्र से तीन-तीन बीएलओ को चयन किया गया है, जो इस बैठक में शामिल होंगे. निर्वाचन आयुक्त जिले मे अब तक विधान सभा की तैयारी को लेकर अब तक हुए कार्य की जानकारी लेंगे. विशेष रूप से मतदाता सूची के अद्यतन के बाबत जानकारी लेने के साथ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे. वहीं वाल्मीकिनगर में 18 मई को बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा बगहा के पुलिस अधीक्षक, छह विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सहित वाल्मीकिनगर के एसएसबी के वरीय अधिकारी भी शामिल होंगे. इसमें चुनाव के दौरान सीमा क्षेत्र की गतिविधियों पर किस तरह नजर रखी जाय, आदि पर चर्चा हो सकती है. यहां आयोजित होने वाली बैठक में वाल्मीकिनगर, बगहा, शिकारपुर, सिकटा, लौरिया एवं रामनगर विधान सभा क्षेत्रों में से प्रत्येक से तीन-तीन बीएलओ भी बैठक में बुलाएं गए हैं. वाल्मीकिनगर में बैठक पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगी. बैठक के बाद बेतिया एवं वाल्मीकिनगर में अलग-अलग क्षेत्र भ्रमण भी करेंगे. इसके बाद अपराह्न तीन बजे मोतिहारी के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है