
कदवा थाना क्षेत्र में सड़क पर मक्का नहीं सूखने को लेकर पुलिस ने एक मुहिम चलाया. अंचल पदाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद व कदवा पुलिस ने सड़क पर मक्का सुखाने वालों किसानों के विरुद्ध एक मुहिम चलाकर किसानों से सड़क पर मक्का नहीं सुखाने की अपील की. सड़क पर मक्का सुखाने के कारण राह चलते दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. वाहन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अंचल पदाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद, कदवा पुलिस बल लाउड स्पीकर के माध्यम से सड़क पर मक्का सुखाने वालों किसानों को सड़क पर मक्का नहीं सुखाने की अपील की. किसानों से कहा कि अगर प्रशासन की बातों पर अमल नहीं किया गया तो कार्रवाई करते हुए मक्का जब्त कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है