Home बिहार बेतिया लद्दाख गये प्रवासी मजदूर की करंट से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

लद्दाख गये प्रवासी मजदूर की करंट से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

0
लद्दाख गये प्रवासी मजदूर की करंट से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

मैनाटांड़. थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी पवन कुमार नामक युवक की मौत करंट लगने से लद्दाख में हो गयी है. घटना गुरुवार का है मिली जानकारी के अनुसार सुखलही पंचायत के रविंद्र दास का उन्नीस वर्षीय पुत्र पवन कुमार लद्दाख में जीविकोपार्जन के लिए एक पखवाड़ा पहले ही गया हुआ था. घर के परिवार के सुनहरे भविष्य को संवारने को लेकर वह मजदूरी का काम करता था. गुरुवार को स्नान करने के लिए वह मोटर मार्ग में लाइन दे रहा था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. मोटर में लाइन देने के दौरान पवन कुमार करंट लगने से अचेत हो गया. अन्य साथियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अन्य साथियों ने घटना की खबर परिजनों को दी. घटना की ख़बर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी सूचना फैल गयी. काफी संख्या में गांव वाले भी मृतक के घर पहुंचे. मृतक के पिता रविंद्र दास, माता गुड़िया देवी, भाई गोलू,चाचा मोहन दास सहित घरवालों को रोते रोते बुरा हाल है. वही ग्रामीणों ने परिवार वालों का ढांढ़स बधाया. मृत युवक पवन कुमार का शव घर लाने के लिए इंतजामात किये जा रहे है. पवन कुमार के मर जाने से उसके परिवार के सदस्यों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उधर सुखलही मुखिया प्रतिनिधि यशवंत कुमार, बीस सूत्री सदस्य अमरेश चौधरी, शत्रुघ्न कुशवाहा, भागराशन पासवान, रंजीत कुशवाहा, अमरेश पटेल, संतोष कुमार, प्रदीप दास, मनराज दास, धनंजय कुशवाहा, पिंटू कुमार, रंजीत दास सहित गांव के ग्रामीणों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से मृतक पवन कुमार के घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. इन लोगों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. ताकि मृतक के घरवालों का भरण-पोषण हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version