Home बिहार गया भटके दो बच्चे आरपीएफ को मिले, परिजनों का इंतजार

भटके दो बच्चे आरपीएफ को मिले, परिजनों का इंतजार

0
भटके दो बच्चे आरपीएफ को मिले, परिजनों का इंतजार

गया. आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को गया रेलवे स्टेशन परिसर से एक बच्ची और बच्चे को बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान एक नाबालिग बच्ची व बच्चे को देखा गया. अकेले डरा व सहमा अवस्था में पाया गया. दोनों बच्चों को सहज महसूस कराते हुए पोस्ट पर लाया गया. रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया (जिला बाल संरक्षण इकाई) की महिला स्टाफ सुरभि कुमारी पोस्ट पर उपस्थित हुईं, उचित कागजी कार्रवाई के बाद दोनों बच्चों को सुपुर्द किया गया. इसमें बच्ची किशनगंज व बच्चा नवादा का रहनेवाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version