अगले सप्ताह से महिलाओं के लिए पिंक सिटी बस

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दरभंगा जिला के लिये 24 डीलक्स व दो पिंक सिटी बस को रवाना किया.

By DIGVIJAY SINGH | May 16, 2025 6:41 PM
feature

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की दो बसें दरभंगा के लिये रवाना स्थानीय स्तर पर स्पेशल परमिट के लिये किया जायेगा अप्लाई अन्य 24 डीलक्स बसों का विभिन्न रूटों पर होगा परिचालन दरभंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दरभंगा जिला के लिये 24 डीलक्स व दो पिंक सिटी बस को रवाना किया. देर रात सभी बसों के कादिराबाद स्थित बस पड़ाव पर पहुंच जाने की उम्मीद है. खासकर बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग की ओर से केवल महिलाओं के लिये पहली बार शहर में पिंक सिटी बस चलायी जायेगी. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर स्पेशल परमिट लिया जायेगा. विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले सप्ताह से बस का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इससे कामकाजी महिला व छात्राओं को विशेषकर यात्रा में सहूलियत होगी. दोनों बस दिल्ली मोड़ से लहेरियासराय के बीच अपडाउन करेगी. इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बस में केवल महिला स्टॉफ की होगी नियुक्ति पिंक सिटी बस केवल महिला यात्रियों के लिये ही चलायी जायेगी. बस में महिला स्टॉफ की नियुक्ति की जायेगी. जानकारी के अनुसार बस में भाड़ा वसूलने के लिये कंडक्टर की नियुक्ति हो चुकी है. महिला चालक के लिए विभागीय प्रक्रिया चल रही है, हालांकि अभी तक चालक नहीं मिली है. इस स्थिति में पुरुष ही पिंक सिटी बस चलायेंगे. इधर विभाग की ओर से भाड़ा का निर्धारण किया जाना है. दरभंगा प्रतिष्ठान से 35 बसों का पूर्व से हो रहा परिचालन विभागीय जानकारी के अनुसार दरभंगा से विभिन्न मार्गों पर पूर्व से 35 बसें चलायी जा रही हैं. नयी 26 बसों के आ जाने से इनकी संख्या 61 हो जायेगी. वहीं करीब दो दर्जन पुरानी बसों की नीलामी की प्रक्रिया की जायेगी. बताया गया कि नयी बस आने से नये रूटों पर भी इसका परिचालन किया जायेगा. इन रूटों पर होगा बसों का परिचालन परिवहन विभाग के द्वारा नयी 24 बसों के परिचालन के लिए मार्ग तय किया जा चुका है. इसमें दरभंगा-कुशेश्वरस्थान, दरभंगा- बहेड़ी, दरभंगा-भेजा, दरभंगा-लोकहा, दरभंगा-जयनगर व दरभंगा- मुजफ्फरपुर के बीच बस चलायी जायेगी. साथ ही कुशेश्वरस्थान-पटना, बेनीपुर-सुपौल-पटना व जयनगर-पटना के बीच इन बसों का परिचालन किया जायेगा. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर नये रूटों पर भी परिचालन किया जायेगा. कोट:::::::::::::: परिवहन विभाग लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत है. विभाग की ओर से दरभंगा प्रतिष्ठान को 26 नयी बसें मिल गयी हैं. इसमें से दो पिंक सिटी बस हैं, जो शहर में अगले सप्ताह से चलायी जायेगी. इससे महिलाओं की यात्रा सुलभ व सुरक्षित हो जायेगी. अन्य 24 बसों को यात्रियों की सुविधा के नजरिए से विभिन्न रूटों पर चलाया जायेगा. इसमें से कुछ नये मार्ग पर भी परिचालन की योजना है. इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू की जायेगी. – शंकरानंद झा, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version