
नौतन . विद्युत विभाग के टीम द्वारा थाना क्षेत्र के खैरा टोला,बलुआ आदि गांवों में बिजली चोरी कर जलाने को लेकर छापेमारी की गई. छापेमारी दल का नेतृत्व कनीय अभियंता रविन्द्र कुमार रजक ने किया. छापेमारी के दौरान गांव में हड़कंप का माहौल बना रहा. कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी के मामले में पूर्वी नौतन के खैरा टोला ,बलुआ हाई स्कूल के छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान हाई स्कूल गांव निवासी रामा चौधरी, श्रीकांत प्रसाद, अशोक राम, हरगुन यादव, खैरा टोला के सरस्वती देवी, शेख कलाम, बलुआ के विक्रमा यादव के घर बिजली चोरी कर जलाते पकड़ा गया. जहां विभाग के निर्देश पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दी गई. पदाधिकारी ने बताया कि बिजली चोरी कर जलाने में विभाग को 273088 रुपए का क्षति उठाना पड़ा है. जिसका जुर्माना पकड़े गये लोगों पर लगाया गया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड अंकित कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है