Buxar News: बिना दहेज की शादी करने से समाज का होगा उत्थान : शैलेश बापू
प्रखंड के केसठ-सोनवर्षा मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक डिहरा पोखरा शिव मंदिर परिसर में नव निर्मित सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य देव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य यज्ञ अनुष्ठान जारी है.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 3, 2025 5:37 PM
केसठ
. प्रखंड के केसठ-सोनवर्षा मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक डिहरा पोखरा शिव मंदिर परिसर में नव निर्मित सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य देव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य यज्ञ अनुष्ठान जारी है. जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है. श्रीमदभागवत कथा के दौरान प्रसिद्ध कथा वाचक शैलेश बापू जी महाराज ने समाज सुधार पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि बिना दहेज की शादी करने से समाज का उत्थान होगा.बिना दहेज की शादी करना आज की सबसे बड़ी सामाजिक आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जब विवाह साधना, श्रद्धा और आध्यात्म के आधार पर होता है, तब जीवन सार्थक बनता हैं. उन्होंने महर्षि कर्दप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महर्षि कर्दप ने संयम, तपस्या और सेवा के मार्ग पर चलते हुए समाज को दिशा दी. उनके जीवन से यह संदेश मिलता है कि आत्मिक शुद्धता और सेवा का मार्ग ही वैवाहिक जीवन का सच्चा धर्म है.यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आचार्यों द्वारा हवन सम्पन्न कराया जा रहा है. ग्रामीण भोलु सिंह ने बताया कि यज्ञ का समापन 6 जून को हवन पूजन एवं भव्य भंडारे के साथ किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .