चौसा. कोविड काल से बंद हुई 13201/13202 पटना–लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अब एक बार फिर चौसा स्टेशन पर रुकेगी. रेल मंत्रालय ने इसके ठहराव की अनुमति दे दी है. यह चौसा क्षेत्रवासियों और मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. चौसा रेलवे यात्री संघर्ष समिति के लगातार प्रयासों, धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के बाद आखिरकार यह मांग पूरी हो सकी है. समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने बताया कि यह ठहराव स्थानीय जनता के संघर्ष की जीत है. उन्होंने कहा कि कोरोना से पहले यह ट्रेन नियमित रूप से चौसा में रुकती थी, लेकिन महामारी के बाद इसका ठहराव बंद कर दिया गया था. रेल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अप ट्रेन 13201 पटना-एलटीटी एक्सप्रेस का ठहराव 7 अगस्त से शुरू होगा. यह ट्रेन गुरुवार की अहले सुबह 2:07 बजे चौसा पहुंचेगी और 2:09 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं डाउन ट्रेन 13202 एलटीटी-पटना एक्सप्रेस का ठहराव 6 अगस्त (बुधवार) से लागू होगा. यह ट्रेन देर शाम 8:28 बजे चौसा पहुंचेगी और 8:30 बजे रवाना हो जाएगी. इस ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों को मुंबई (कुर्ला) तक सीधी ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा. स्थानीय लोगों ने रेलवे के इस फैसले का स्वागत किया है.
संबंधित खबर
और खबरें