Buxar News: नौ अगस्त को मनेगा रक्षा बंधन का त्योहार

जिले में रक्षा बंधन का त्योहार नौ अगस्त को मनाया जाएगा. इस अवसर पर बहनें अपनी भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनके दीर्घ जीवन की कामना करेंगीं.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 5, 2025 9:26 PM
an image

बक्सर . जिले में रक्षा बंधन का त्योहार नौ अगस्त को मनाया जाएगा. इस अवसर पर बहनें अपनी भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनके दीर्घ जीवन की कामना करेंगीं. पर्व के नजदीक आते ही घरों से लेकर बाजारों तक में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसको लेकर रंग-बिरंगी व स्टाइलिश राखियों से बाजार सज गए हैं, जहां खरीदारी के लिए बहनों की भीड़ लग रही हैं. भाई-बहन के पवित्र रिश्ता का यह त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. पूर्णिमा तिथि को भद्रा रहित मुहूर्त में बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है. हालांकि इस बार भाद्रा का साया नहीं रहने से रक्षा बांधने का मुहूर्त सूर्योदय काल से ही शुरू हो जाएगा. ज्योतिषि की नजर में मुहूर्त शहर के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पं.मुन्ना जी चौबे ने बताया कि 8 अगस्त को अपराह्न 1.42 बजे से पूर्णिमा तिथि शुरू होगी और अगले दिन 9 अगस्त को अपराह्न 1.24 बजे तक भोग करेगी. इस बीच भाद्रा योग का साया आठ अगस्त को पूर्णिमा तिथि शुरू होने के साथ ही प्रारंभ हो रहा है और उसी रात 1.32 बजे समाप्त हो रहा है. नौ अगस्त को सूर्योदय में पूर्णिमा होने के चलते रक्षा बंधन उसी दिन मनाया जाएगा. पं.चौबे ने बताया कि सूर्योदय काल से लेकर अपराह्न 1.24 बजे तक बहन अपने भाइयों को राखी बांध सकती है. दस से तीन सौ रुपये तक की बिक रही राखियां शहर समेत गांव-कस्बों के बाजार राखियों के नये कलेक्शन से पट गए हैं. बाजार में 10 रुपये के रेशमी धागे से लेकर 300 रुपये तक की राखियां बिक रही हैं. जैसे-जैसे पर्व की तिथि नजदीक आ रही है, दुकानों पर भीड़ बढ़ती जा रही है. इससे बाजारों में चहल-पहल बढ़ गए हैं. बदलते ट्रेंड और फैशन के हिसाब से दुकानदार एक से बढ़कर एक आकर्षक राखियों के कलेक्शन मंगाए हैं. बहनों के प्यार की मिठास घोलने के लिए चॉकलेट के कई पैक भी बाजार में आ गए हैं. युवतियां अपने भाइयों की कलाई पर सजाने के लिए आकर्षक डिजाइन की राखियां खूब पसंद कर रही हैं. कार्टून कैरेक्टर से सजेंगी बच्चों की कलाइयां विक्रेताओं ने बताया कि बाजार में जहां बच्चों के लिए उनकी पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर से बनी राखियां उपलब्ध हैं. जबकि बड़ों के लिए फूलपत्ता, ऊॅंकार, स्वास्तिक, रेशमी धागे व स्टोन की राखियां मंगाई गई हैं. बहनों को रेशमी धागों के साथ-साथ स्टोन वाली राखी, मोतियों की राखियों खूब भा रही हैं. बच्चों को लुभाने के लिए बाल गणेश, छोटा भीम, मिक्की माउस, डोनाल्ड डक और अन्य कार्टून कैरेक्टर वाली राखियों से भी दुकानें सजी हुई हैं. इसके अलावा चांदी की राखियां भी बेची जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version