ब्रह्मपुर. बिहार सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री संतोष कुमार सिंह बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-पाठ की. दर्शन,पूजन के पश्चात मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा सरोवर पर गंगा समग्र दक्षिण बिहार प्रांत संयोजक व राष्ट्रीय आरती आयाम प्रमुख शम्भू नाथ पांडेय के द्वारा शिवगंगा सरोवर का विधिवत पूजन व आरती किया गया. इस मौके पर श्रम मंत्री गंगा समग्र के शम्भू नाथ पांडेय के द्वारा महाआरती के आयोजनकर्ता व स्थानीय गंगा समग्र के प्रयासों का सराहना किया. मंदिर पुजारी समिति के अध्यक्ष भगवती पांडेय,डमरू पांडेय,संतोष ओझा द्वारा उनका स्वागत किया गया. साथ मे पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर,भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन,पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी,अजय सिंह,मदन सिंह,जय प्रकाश पांडेय,(झुंना पांडेय),श्रीभगवान तिवारी,किरण सिंह,रितेश सिंह उपस्तिथ रहे.
संबंधित खबर
और खबरें