Home बिहार बेतिया Bettiah : उधार रुपया लेकर नहीं लौटाने पर प्राथमिकी दर्ज

Bettiah : उधार रुपया लेकर नहीं लौटाने पर प्राथमिकी दर्ज

0
Bettiah : उधार रुपया लेकर नहीं लौटाने पर प्राथमिकी दर्ज

चनपटिया . मछली हट्टा बाजार वार्ड सात निवासी मदन प्रसाद गुप्ता के कोर्ट परिवाद पर स्थानीय पुलिस ने पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गौरीपुर निवासी प्रदीप कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्रदीप कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में मदन कुमार गुप्ता ने बताया है कि वें मदन एंड कंपनी के प्रोपराइटर है. नवंबर 2023 में उनके प्रतिष्ठान पर मर्जदवा के माही फूड्स एंड स्नैक्स प्रोडक्ट कंपनी के प्रोपराइटर प्रदीप कुमार आए और अपना परिचय देकर फैक्ट्री चलाने के लिए बड़ा जनरेटर सेट खरीदने की बात कह छह लाख रुपये उधार मांगे. उनकी बात पर भरोसा कर मदन कुमार गुप्ता ने उनके बैंक खाता में पांच लाख 51 हजार 111 रुपये ट्रांसफर कर दिया. दो माह में रुपये वापस करने की बात तय हुई. करीब एक माह बाद प्रदीप कुमार ने उन्हें दो लाख 51 हजार 111 रुपये का ग्रामीण बैंक का विड्रोल भर कर दिया. शेष तीन लाख नियत समय पर वापस करने की बात कही, लेकिन अकाउंट में रुपया नहीं रहने की वजह से भुगतान नहीं हो सका. बार-बार तगादा करने के बाद प्रदीप कुमार ने जनवरी व मार्च 2024 में दो बार में उनके बैंक खाता में ढाई लाख रुपये वापस कर दिया. शेष बचे तीन लाख 11 हजार रुपये के लिए मदन प्रसाद गुप्ता बराबर प्रदीप कुमार के घर दौड़ते रहे, लेकिन उन्हें रुपये नहीं मिला. मदन प्रसाद गुप्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपित प्रदीप कुमार ने रुपये मांगने पर अपने दरवाजा से भगा दिए और दोबारा पैसा मांगने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version