यादगार बनेगा मधुबनी दुर्गा मंदिर प्रतिमा का स्थापना दिवस समारोह

मधुबनी दुर्गा मंदिर प्रतिमा

By AKHILESH CHANDRA | June 29, 2025 6:13 PM
an image

पूर्णिया. मधुबनी दुर्गा मंदिर में प्रतिमा का आठवां स्थापना दिवस समारोह यादगार साबित होगा. आगामी 1 जुलाई को होने वाले समारोह को यादगार बनाने के लिए रविवार को आहूत बैठक में कई अहम निर्णय लिए गये. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ झा की अगुवाई में हुई इस बैठक में वार्षिक स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर रंग-बिरंगे फूलों और आधुनिक लाइटों से दुल्हन की तरह सजाने का निर्णय लिया गया. यह तय किया गया कि मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमोद मिश्रा द्वारा सुबह से ही मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाएगी और संध्या काल में मां की महाआरती समाजसेवी दिवाकर यादव के प्रयास से बनारस के पंडितों द्वारा उतारी जाएगी. फिर श्रद्धालुओं के बीच माता का विशेष प्रसाद वितरित किया जाएगा. सुबह से ही पूरा मधुबनी भक्तिमय हो जाएगा. इस बैठक में उपाध्यक्ष श्रीकान्त सिन्हा,सचिव कपिल देव प्रसाद,सहसचिव विजय कुमार सिन्हा, सहसचिव गगन जयपुरियार, प्रवक्ता राजेश केशरी ,मनोरंजन कुमार,गणेश प्रसाद सिन्हा,मनीष मोहन कृष्णा,विनय कुमार सिन्हा, श्याम सुन्दर प्रसाद,आलोक कुमार, संजय मिश्रा,उदय श्रीवास्तव,रंजीत श्रीवास्तव,संजय सिन्हा,रामलखन प्रसाद, प्रधान सेवक गुणेश यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version