
Bettiah : बेतिया . रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल द्वारा कुमारबाग स्थित श्री साईं ऑर्गेनिक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर एक जागरूकता अभियान के तहत सी पी आर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार ने फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों को डेमो के साथ ट्रेनिंग दी. डॉ उमेश कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में हर इंसान को सीपीआर देने की जानकारी होनी चाहिए, अगर किसी की अचानक एक्सीडेंट के कारण या हार्ट अटैक के कारण हृदय गति रुक जाये तो उस समय क्या करना चाहिए, डेमो के जरिए बताया. किस तरह किसी की जान बचाई जा सकती है. वहीं विश्व धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर लोगों से सिगरेट बीड़ी, तम्बाकू, खैनी, गुटका छोड़ने की अपील की गई. क्योंकि इसके सेवन से हार्ट अटैक, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना ज्यादा रहती है. रोटरी बेतिया सेंट्रल के अध्यक्ष सुजय कुमार सिन्हा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक जागरूकता अभियान है. जिसकी सभी को जानकारी होनी चाहिए और फिर उसकी ये जिम्मेदारी भी होनी चाहिए कि और लोगों को जागरूक करें. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुजय कुमार सिन्हा, डॉ सत्यप्रकाश, अभिनव दत्त त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है