Home बिहार बेतिया Bettiah : दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

Bettiah : दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

0
Bettiah : दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

बेतिया . दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालवालों पर महिला से मारपीट कर जख्मी कर देने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना कुमारबाग थाना क्षेत्र के मिरचईया की बतायी गयी है. घटना 26 मई की है. मामले में महिला ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ कुमारबाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कुमारबाग थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल ने बताया कि अब्दुल कलाम की पत्नी सलीम खातून की शिकायत पर मरचईया वार्ड 11 निवासी उसके पति अब्दुल कलाम, ससुर कलीम मियां, सास सगुनी खातून, ममिया ससुर नन्हू मियां, ननद सरिसवा निवासी मीना खातून, ननदोई अली मोहम्मद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. महिला ने पुलिस से बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई. शादी के समय उसके पिता दहेज में दो लाख रुपये नकद, बाइक, चार लाख मूल्य के आभूषण व अन्य सामान दिए. शादी के दो माह के बाद से पति व ससुरालवाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे. इस कारण उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. 26 मई को आरोपित एक राय होकर आए और बोले की अपने पिता से दहेज में दो लाख रुपये मांग कर दो, वरना तुम्हें मार कर घर से निकाल दिया जाएगा. इनकार करने पर सभी गाली गलौज करने लगे. गाली देने से मना करने पर आरोपितों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे. मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया. सूचना पर डॉयल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिससे उसकी जान बची. पुलिस टीम इलाज के लिए उसे चनपटिया के अस्पताल में भर्ती कराई। जहां उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version