मई में पूर्णिया पर मेहरबान दिखे इन्द्रदेव, हुई सर्वाधिक बारिश

हुई सर्वाधिक बारिश

By AKHILESH CHANDRA | June 3, 2025 5:32 PM
an image

पूर्णिया. इस साल मई महीने माह में बारिश के देवता इन्द्रदेव पूर्णिया पर मेहरबान रहे. मई माह में इस बार पूरे बिहार में सर्वाधिक बारिश सिर्फ पूर्णिया हुई है. आने वाले मानसून और खेती किसानी के नजरिये से इसे अच्छा संकेत माना जा रहा है. यह माना जा रहा है कि इस साल यहां मानसून की अच्छी बारिश होगी. बारिश का यह आंकड़ा आइएमडी द्वारा जारी किया गया है. इसमें स्पष्ट है कि बिहार के सभी जिलों की तुलना में पूर्णिया जिले में इस माह अधिक बारिश दर्ज की गई. आइएमडी द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार मई में इस साल पूर्णिया जिले में 134.7 एम एम बारिश हुई जबकि राज्य मुख्यालय पटना में मात्र 71.1 एम एम बारिश हुई. इसी तरह गया मे 89.4 एम एम, भागलपुर में 40.2, वाल्मीकिनगर में 89.4 और मुजफ्फरपुर में 50 8 एम एम बारिश दर्ज की गयी. इन आंकड़ों की मानें तो पटना,भागलपुर, गया जी, वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर आदि जिलों से अधिक बारिश पूर्णिया में हुई है. यदि पिछले पांच सालों के अंदर मई माह में बारिश का आंकड़ा देखा जाए तो इन जिलों से अधिक बारिश पूर्णिया जिले में वर्ष 2021 में 435 एम एम बारिश हुई थी. इसी तरह वर्ष 2022 में 237.1 एम एम, वर्ष 2023 में 32.2, वर्ष 2024 में 191.5 एम एम बारिश और 2025 में 134.7 एम एम बारिश हुई है. कहते हैं वैज्ञानिक पिछले मई महीने में सबसे अधिक बिहार के सभी जिलों से अधिक पूर्णिया जिले में 134.7 एम एम बारिश हुई है. जून महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. राकेश कुमार, सहायक वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version