Home बिहार बेतिया गंडक नदी में लापता युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

गंडक नदी में लापता युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

0
गंडक नदी में लापता युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

बगहा. बीते रविवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ गंडक नदी में स्नान करने गए एक 18 वर्षीय युवक का पैर फिसलने से गहरे पानी में लापता हो गया. जिसका मंगलवार को तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर लापता युवक की खोजबीन के लिए रविवार की शाम से ही लगातार तीसरे दिन एसडीआरएफ की टीम गंडक नदी में करीब 25 से 30 किलोमीटर नीचे पानी के बहाव स्थल तक पहुंच युवक की तलाश किया. लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है. लापता युवक की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम के सहयोग में एसएसबी के जवान भी लगे हुए है. लेकिन गंडक नदी की पानी का तेज बहाव एवं गहरा पानी होने के कारण अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम युवक के खोजबीन में लगी हुई है. बता दें कि लापता युवक को लेकर जितने लोग उतनी बातें का चर्चा भी कर रहे हैं. वही गंडक नदी में गहरा पानी रहने को लेकर काफी संख्या में मगरमच्छों का आगमन हुआ है. ऐसे में युवक मगरमच्छ का शिकार ना हो गया हो. इस बात का भी चर्चा बनी हुई है. वही पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि लापता युवक नगर के वार्ड नंबर 3 पटखौली निवासी प्रदुमन राम का 18 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार है. जो रविवार की दोपहर करीब तीन बजे अपने मित्रों के साथ सुखपुरवा घाट पर नहाने गया था. इसी दौरान नदी के तेज धार में फंस गया और वह नदी में डूब गया. उन्होंने बताया कि युवक की खोज को लेकर एसडीआरएफ टीम जुटी हुई है. लेकिन समाचार प्रेषण तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है. वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version