
वीरपुर.बिहार राज्य विश्व विद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का 28वां अधिवेशन सोमवार को पटना के अरविन्द महिला कॉलेज में संपन्न हुआ है. जिसमें भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा प्रक्षेत्र के नये संघ का पुनर्गठन किया गया. जिसमें स्थानीय ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय वीरपुर के प्रधान सहायक को बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया. जिससे वीरपुर महाविद्यालय कर्मचारियों में खुशी का माहौल व्याप्त है. बीरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि बीएनएमयू इतिहास में कर्मचारियों के हित में जो कार्य अब तक नहीं हो सका है. उसे नये टीम के सहयोग से पूरा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है