Home बिहार बेतिया Bettiah : सेल्फी के बदले फर्जी फोटो दर्जनों बार अपलोड करने में धराये नौ शिक्षक शिक्षिकाएं

Bettiah : सेल्फी के बदले फर्जी फोटो दर्जनों बार अपलोड करने में धराये नौ शिक्षक शिक्षिकाएं

0
Bettiah : सेल्फी के बदले फर्जी फोटो दर्जनों बार अपलोड करने में धराये नौ शिक्षक शिक्षिकाएं

:-स्पष्टीकरण की समीक्षा होने तक सभी आरोपितों के वेतन भुगतान पर डीईओ ने लगा दी है रोक, :-बगहा दो अंचल क्षेत्र के प्लस टू स्कूल बेलवा चखनी में फर्जीवाड़ा को ले की गई कार्रवाई, बेतिया . एक ही प्लस टू स्कूल के 9 शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक माह में दर्जनों बार सेल्फी की जगह फर्जी फोटो अपलोड किया है. जबकि कभी खुद की, तो कभी स्कूल की लॉग इन आईडी से हाजिरी बनाई गई है. इसको लेकर डीईओ मनीष कुमार सिंह ने आरोपित सभी नौ शिक्षक-शिक्षिकाओं से अलग-अलग स्पष्टीकरण मांगा है. मामला बगहा दो अंचल अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलवा चखनी के शिक्षक सीमांत समीर भी शामिल हैं. जिनकी अप्रैल की हाजिरी में पाया गया कि कुछ दिनों की हाजिरी उन्होंने अपने लॉग इन आईडी से तो कुछ दिनों की हाजिरी स्कूल के लॉग इन आईडी से बना दी है. जो कि संदेहास्पद माना गया है. क्योंकि सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को हाजिरी अपने लॉग इन आईडी से ही बनाने का आदेश है. इसके साथ ही 15 अप्रैल को अपलोड किया गया फोटो संदेहास्पद है. उनको प्रधानाध्यापक की मिली भगत में स्कूल से गायब रहना प्रतीत होने की बात डीईओ द्वारा कही गई है. इसी स्कूल के शिक्षक अजय यादव के द्वारा तीन दिनों में अपलोडेड फोटो संदेहास्पद है.वहीं इसी विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार राय के मामले में 2 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक अपलोड किया गया फोटो संदेहास्पद बताया जा रहा है. ऐसे में विद्यालय के प्रधान से मिली भगत करके फर्जीवाड़ा करने का आरोप शिक्षक पर है. इसी विद्यालय के शिक्षक शमशेर आलम पर अपने लॉग इन से कुछ दिन और कुछ दिन विद्यालय के लॉग इन से हाजिरी बनाने का मामला है.जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक से मिलकर फर्जीवाड़ा का आरोप है.इसी विद्यालय की वंदना कुमारी द्वारा अपलोड फोटो संदेहास्पद बताया गया है. जिस मामले में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है.वहीं इसी विद्यालय की अर्चना कुमारी के द्वारा भी अप्रैल महीने में कई दिनों अपलोड किया गया फोटो संदेहास्पद बताया जा रहा है. इन पर भी प्रधानाध्यापक से मिलकर फर्जीवाड़ा करने का मामला है. इसी तरह शिक्षक बद्री राम और बृजेश कुशवाहा जो सभी इसी विद्यालय के शिक्षक हैं, उनके द्वारा अपलोड किया गया फोटो संदेहास्पद बताया जा रहा है और प्रधानाध्यापक से मिलकर फर्जीवाड़ा करने का मामला है. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक 24 घंटे के अंदर कार्यालय में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. जिन तिथि में आपके द्वारा फोटो अपलोड संदेहास्पद है. स्कूल लॉग इन से उपस्थिति है.क्यों ना आपके विरुद्ध स्पष्ट अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जाए स्पष्टीकरण की समीक्षा होने तक इन सभी के वेतन पर रोक लगा दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version