Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के चैता दक्षिणी पंचायत के योगी स्थान में दलित उत्पीड़न की घटना के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध सभा की. संबोधित करते हुए खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यदेव राम ने कहा कि बिहार में लगातार उत्पीड़न और दुष्कर्म की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. इसके लिए भाजपा-जदयू का शासन-प्रशासन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि न्याय मांग रहे दलितों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. दूसरी ओर उजियारपुर के निकसपुर पंचायत में मंदिर में पूजा-पाठ करने से दलितों को रोका जा रहा है. इस तरह से बढ़ते मनोबल को तमाम कोशिशों के बावजूद भी सामंती ताकतें अपने मंसूबों में आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कामयाब नहीं होंगे. भाकपा माले के बिहार विधानसभा में विधायक दल के उपनेता ने कहा कि गरीब-दलितों को डरने की जरूरत नहीं है. सब को एकजुट होकर सुरक्षा एवं सम्मान के लिए संघर्ष करना होगा. भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि समय आ गया है कि जुल्म-अत्याचार और शोषण-दमन की घटना हो तो मजबूती से जवाब देने को तैयार हैं. अध्यक्षता प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने की. सभा को माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, किसान महासभा जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार, नवल राम, वृजनन्दन पासवान, बैजनाथ सहनी, निलेश कुमार, जीबछ पासवान, उपेन्द्र राय, दिलीप राय, अर्जुन दास, रामभरोस राय, शंकर प्रसाद यादव, तनंजय प्रकाश ने संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें