Home बिहार बेतिया उधार पैसा मांगने गये बाइक सवार युवक की सड़क किनारे मिली लाश

उधार पैसा मांगने गये बाइक सवार युवक की सड़क किनारे मिली लाश

0
उधार पैसा मांगने गये बाइक सवार युवक की सड़क किनारे मिली लाश

बेतिया. बेतिया-मोतिहारी पथ पर मछली लोक के समीप मुफ्फसिल थाना के पोखरभिंडा निवासी संजीत राय के पुत्र रजनीश कुमार राय की लाश मिली है. अज्ञात वाहन के ठोकर से रजनीय की मौत की सूचना पर पुलिस यहां पहुंची थी. जबकि परिजनों ने मौत को संदेहास्पद बताया है. कहा है कि रजनीश घर से उधार पैसा मांगने गया था. उसका मोबाइल भी गायब है और जिसने उधार लिया था, उसका मोबाइल स्वीच ऑफ है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के बड़े भाई मुन्ना राय ने बताया कि रजनीश रविवार की दोपहर रानी पकड़ी के कलाम मियां के मंशाटोला स्थित दुकान पर पैसा लेने के लिए घर से बाइक लेकर निकला था. कलाम मियां अपनी भतीजी की शादी के लिए रजनीश के परिवार से उधार पैसा लिए थे. मुन्ना राय ने बताया कि कलाम मियां उसके भाई रजनीश को लेकर पिपरा चले गए थे. भाई का मोबाइल फोन स्विच ऑफ रहने पर शाम 7:22 मुन्ना राय ने कलाम मियां के पास फोन किया. कहां की भाई को जल्दी भेज दीजिए. तब उन्होंने जवाब दिया कि रजनीश जा रहा है. रजनीश के घर नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन की जाने लगी. 7:48 बजे वह मछली लोक के समीप गए तो देखा कि वहां दुर्घटना हुई है और पुलिस खड़ी है. रजनीश की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक के भाई मुन्ना ने रजनीश के मौत को संदेहास्पद बताया है. कहा कि घटना के बाद कलाम मियां का मोबाइल फोन बंद है. उसके भाई का मोबाइल फोन गायब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version