Home बिहार बेतिया 11 साल पुराने केस में फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार

11 साल पुराने केस में फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार

0
11 साल पुराने केस में फरार चल रहे दो आरोपित गिरफ्तार

नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने करीब 11 साल पुराने एक मामले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी की. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. मुख्य मार्ग स्थित ईदगाह रोड निवासी अभियुक्त बिट्टू सोनी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया. वहीं वार्ड संख्या 13, प्रकाश नगर निवासी अभियुक्त मोहम्मद शम्मी ने पुलिस टीम के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 136/2013 में बिट्टू सोनी, मोहम्मद शम्मी और परवेज आलम नामजद अभियुक्त थे. तीनों काफी समय से फरार चल रहे थे. परवेज आलम की हाल ही में बीमारी के दौरान मौत हो गई थी. बाकी दोनों अभियुक्तों को पकड़ने और सरेंडर के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गौरतलब हो कि उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था. पुलिस जैसे ही इनके घरों को कुर्क करना चाहा तो आरोपित सरेंडर करने पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने कुर्क जब्ती की कार्रवाई भी पूरी करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version