Home झारखण्ड जमशेदपुर सिदगोड़ा : अपराधी बार-बार गोली मारने की दे रहे थे धमकी, तीनों के पास था पिस्तौल

सिदगोड़ा : अपराधी बार-बार गोली मारने की दे रहे थे धमकी, तीनों के पास था पिस्तौल

0
सिदगोड़ा : अपराधी बार-बार गोली मारने की दे रहे थे धमकी, तीनों के पास था पिस्तौल
जमशेदपुर (फाइल फोटो)

यह औरत बहुत तेज है, पैर में गोली मार दो…

बेटे के ड्यूटी से लौटने की बात सुन गहना और रुपये समेटकर भागे अपराधी

– घटना की जांच करने पहुंची पुलिस टीम, फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल लिये गये

– रिटायर्ड शिक्षिका मैरी मिंज के बयान पर चार अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज

फोटो- बीकेजी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसानगर जोन नंबर 10 आदर्श पथ स्थित रिटायर्ड शिक्षिका मैरी मिंज के घर में रविवार को लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आयी. शिक्षिका के बयान पर पुलिस ने चार अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से ही सिदगोड़ा पुलिस ने जांच तेज कर दी है और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई सैंपल भी जुटाये हैं. पीड़िता मैरी मिंज ने बताया कि तीन अपराधी घर के अंदर घुसे थे, जबकि एक बाहर खड़ा होकर रेकी कर रहा था. घर में घुसे अपराधी बार-बार उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहे थे. उनमें से एक अपराधी ने कहा कि यह औरत बहुत तेज है, इसके पैर में गोली मार दो. इस दौरान शिक्षिका डर के मारे दूसरे कमरे में भाग गईं और दरवाजा बंद कर लिया. लेकिन अपराधियों ने लोहे की रॉड से दरवाजा तोड़ दिया और उन्हें हॉल में लाकर बैठा दिया. इसके बाद अपराधियों ने उनकी पिटाई भी की.

अपराधियों ने शिक्षिका से घर में रहने वाले अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की और यह जानने की कोशिश की कि और कौन आने वाला है. जब शिक्षिका ने बताया कि उनका बेटा ड्यूटी से आने वाला है, तो अपराधियों ने जल्दी से घर में मौजूद नकदी और गहनों को समेटा और मौके से फरार हो गये. लूटपाट के दौरान अपराधी बार-बार ”श्रेया” नामक किसी लड़की के बारे में पूछ रहे थे, जबकि मैरी मिंज ने बताया कि उनके घर में कोई श्रेया नाम का सदस्य नहीं है.

सोमवार को सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी दल-बल के साथ घटनास्थल पर दोबारा पहुंचे और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर छानबीन की. पुलिस ने तकनीकी विभाग की भी मदद ली है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लूटपाट में शामिल चारों अपराधियों के बारे में सुराग मिल गया है. सभी आरोपी जमशेदपुर के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं.

पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से अपराधियों के भागने के वीडियो फुटेज भी मिले हैं. फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हिरासत में लिए गये आरोपियों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है, जिनके आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

वर्जन….. शिक्षिका के घर पर हुई लूट की घटना के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. पुलिस को अपराधियों के बारे में कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस अनुसंधान में जुटी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गुलाम रब्बानी , थाना प्रभारी, सिदगोड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version