
–नंबर प्लेट बदल कर चला रहे थे बाइक इनरवा . स्थानीय पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष जयकुमार ने बताया कि नहर चौक पथ पर पुलिस टीम गश्ती के दौरान वाहन जांच कर रही थी. उसी दरम्यान संदेह के आधार पर एक बाइक को रोक गहन जांच पड़ताल की गई. जांच पड़ताल के दौरान बाइक सवार नंबर प्लेट बदलकर बाइक चलाने के बात स्वीकारा. पूछताछ के क्रम में बाइक सवार संतोष जनक जवाब भी नहीं दिया. पूछताछ के क्रम मे उक्त बाइक चोरी की निकली. चोरी का बाइक पता चलते ही दोनो बाइक सवार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बल्थर थाना क्षेत्र के मूरली परसौनी गांव निवासी कमरुल होदा व नेपाल के शेरवा गांव निवासी नूर आलम के रूप में हुई है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है