
नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से अपहृत दो महिलाओं को पुलिस ने बरामद की है. दोनों की बरामदगी पुलिस ने उनके घर से की है. बरामद करने के बाद दोनों महिलाओं को थाना लाया गया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं के अपहरण मामले में उनके पतियों ने एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर होने के एक सप्ताह बाद दोनों को बरामद कर लिया गया है. दोनों अपना अलग-अलग बयान दें रहीं हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद दोनों महिलाओं को मेडिकल जांच में भेजा गया है तथा बेतिया न्यायालय में भी दोनों को पेश किया जाएगा. न्यायालय में बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है