Motihari: 36वीं बिहार ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जीते पदक

मुंगेर के किला स्टेडियम में 30 मई से एक जून तक हुए 36 वीं बिहार ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों का जबरदस्त दबदबा रहा.

By INTEJARUL HAQ | June 3, 2025 5:47 PM
an image

Motihari: मोतिहारी- मुंगेर के किला स्टेडियम में 30 मई से एक जून तक हुए 36 वीं बिहार ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों का जबरदस्त दबदबा रहा. जिले के 25 खिलाड़ी शामिल हुए और शानदार प्रदर्शन कर पदक हासिल किये. खिलाड़ी आयुष कुमार लगतार तीसरी बार स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया. सब जूनियर वर्ग में आयुष कुमार को स्वर्ण,आदित्य कुमार को रजत, पार्थ झा को रजत,मोहित जयसवाल को कांस्य,आयुष कुमार कांस्य,आदर्श कुमार को रजत पदक मिले. वहीं आकृति कुमारी को रजत,हंसिका भारती को स्वर्ण,प्राची कुमारी को स्वर्ण, शिवम कुमार को रजत,फरहान आलम को कंस्य,शाहिद इकबाल को रजत,आदर्श कुमार सिंह को रजत,अफराज खान को रजत,अंशिका राठौड़ को कांस्य पदक मिला. वहीं अंशिका कुमारी को कंस्य,अपेक्षा सिंह को कांस्य,अनन्या कुमारी को स्वर्ण,रितु रानी को रजत पदक हासिल हुए वहीं जूनियर में विकास कुमार को स्वर्ण,आतिशी कुमार को स्वर्ण पदक मिले. वहीं सीनियर वर्ग में पवन कुमार को कास्य,फरीद खान को रजत ,रिजवानुर रहमान को स्वर्ण पदक मिला. खिलाड़ियों की शानदार सफलता पर टीम कोच -आशिक आलम, टीम मैनेजर- मुन्ना कुमार व संघ के सचिव राजेश कुमार ,सुध्नीर गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version