bhagalpur news. कक्षा एक से आठ तक के 1.42 लाख बच्चों को किताब मिलना शुरू

जिले के कक्षा एक से आठ तक के 1.42 लाख बच्चों को किताब मिलना शुरू हो गया है.

By ATUL KUMAR | July 30, 2025 1:14 AM
an image

उधर, डीपीओ एसएसए शिवकुमार वर्मा ने कहा कि मुख्यालय से शेष पांच फीसदी किताब उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही स्कूलों को भी किताब भेजने काम तेजी से किया जा रहा है. कहा कि जिले में कुल 4,76,363 छात्रों के लिए पहले चरण में किताबों की मांग मुख्यालय से की गयी थी. इसमें 3,34,141 सेट किताब जिला को प्राप्त हुआ था. जबकि 1,42000 बच्चों के लिए अब किताब उपलब्ध करायी गयी है. डीपीओ ने कहा कि किताब तत्काल बच्चों तक पहुंचाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीरपैंती स्थित स्कूलों के बच्चे किताब से वंचित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version