– नवगछिया थाना के गुदरिया स्थान के समीप अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम- पटना जिला के बेउर के रहने वाले हैं पीड़ित व्यवसायी
प्रतिनिधि, नवगछिया(भागलपुर)
एनएच-31 पर गुदरिया स्थान के समीप शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने मक्का व्यवसायी दो सगे भाइयों से 10.10 लाख रुपये लूट लिये. पीड़ित व्यवसायी आशुतोष आनंद और आनंद सिंह दोनों पटना जिले के बेउर निवासी हैं. दोनों भाई नवगछिया के जीरोमाइल में किराये का रूम लेकर फरवरी से ही रह रहे हैं. बीते पांच साल से ये दोनों भाई मकई के सीजन पर नवगछिया आकर मकई खरीद किया करते थे.बताया गया कि किसानों को मकई का मूल्य देने के लिए व्यवसायी अपने पास में 10 लाख, 10 हजार रुपये रखे थे. सुबह साढ़े नौ बजे दोनों भाई बाइक से किसानों को रुपये देने संतोष धर्मकांटा जा रहे थे. इसी बीच गुदरिया स्थान के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर व्यवसायी की बाइक को रुकवाया. दोनों बाइक पर पीछे बैठे अपराधी पिस्टल सटा कर रुपये की मांग करने लगे. व्यवसायी रुपये नहीं दे रहे थे. इस पर अपराधियों ने पिस्टल की बट से मारपीट कर रुपये से भरा बैग छीन लिया और नवगछिया की ओर फरार हो गये. सभी आरोपित हेलमेट लगा कर चेहरा छिपाये हुए थे.
जीरोमाइल से नवगछिया बस स्टैंड तक लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस
घटना के खुलासा को लेकर एसआइटी गठित
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने घटना के खुलासा के लिए एसआइटी गठित की है. नवगछिया एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम में नवगछिया थानाध्यक्ष, गोपालपुर थानाध्यक्ष डीआइयू की टीम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. इस संबंध में नवगछिया थाना में मक्का व्यवसायी आशुतोष आनंद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.– प्रेरणा कुमार, एसपी नवगछियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश