साहू उच्च विद्यालय साहू परबत्ता में संचालित एकलव्य तीरंदाजी सेंटर में नामांकन को लेकर गुरुवार को स्कूल मैदान पर गुरुवार को चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें करीब 90 बालक व 10 बालिका खिलाड़ी ने भाग लिया. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नामांकन में छूट दी जायेगी. चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केंद्र के पास के सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन के लिए नामांकित किया जायेगा. खेल पदाधिकारी ने बताया की नामांकन के बाद हर तीन माह पर खिलाड़ियों की उपलब्धि की जांच की जायेगी. नामांकन को लेकर चयन प्रतियोगिता में 12 वर्ष से अधिकतम 14 वर्ष तक के आयु वर्ग के बालक -बालिका शामिल हुए. इसमें खिलाड़ियों की ऊंचाई मापी, वजन मापी, बैटरी टेस्ट, एवं खेल कौशल की जांच एवं फुटबॉल खेला कर खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया. उन्होंने ने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा दूरभाष या पत्राचार कर सूचित किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें