Bhagalpur news सरकार का 11 साल का कार्यकाल बेमिसाल : गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम गुरुवार की रात पहुंचे. जहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक इं शैलेंद्र के साथ भोलेनाथ व मां पार्वती की पूजा की.
By JITENDRA TOMAR | June 13, 2025 12:51 AM
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम गुरुवार की रात पहुंचे. जहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक इं शैलेंद्र के साथ भोलेनाथ व मां पार्वती की पूजा की. यहां के बाद मंत्री का काफिला मध्य विद्यालय मड़वा के मैदान में आयाेजित केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर आयाेजित जनसभा सह प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लिए. इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घटना की जांच को जरूरी बताया. यहां पूरे विधानसभा के तीनों बिहपुर, नारायणपुर व खरीक प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने मंत्री को सम्मानित किया. विधायक ई शैलेंद्र ने त्रिशूल, अंगवस्त्र व माला पहना कर मंत्री का अभिवादन किया.
अपराधियों के निशाने पर वैश्य समाज : पूर्व मंत्री
अखिल भारतीय सूड़ी वैश्य संगठन की अबजूगंज में बैठक की गयी. बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने गुरुवार को बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान नीतीश कुमार के शासनकाल में सबसे ज्यादा अपराधियों का शिकार वैश्य समाज के लोग हुए हैं. बिहार में वैश्य समाज के लोगों पर अपराधी हमला कर रहे हैं, वर्तमान सरकार निरकुंश है. वैश्य समाज को सुरक्षा और उचित भागीदारी देने व संगठित करने के लिए महरौली का आयोजन पटना में किया जायेगा. वैश्य समाज को राजनीतिक क्षेत्र में उचित भागीदारी नहीं दिया गया है. महागठबंधन के तहत राजद नेता तेजस्वी यादव ने वैश्य समाज को सम्मान देने का काम किया है. वैश्य समाज एकजुट होकर महागठबंधन के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में कार्य करेगा. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में सभी वैश्य समाज के लोगों ने एकजुट होकर तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. पूर्व मंत्री का वैश्य समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया. मौके पर पूर्व विधायक फणींद्र चौधरी सहित कई कुटीदार संघ के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .