bhagalpur news. सिपाही भर्ती परीक्षा : ताक-झांक में 13 परीक्षार्थी निष्कासित

जिले के 26 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को हुई.

By ATUL KUMAR | July 24, 2025 1:26 AM
an image

जिले के 26 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को हुई. ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित बोल्डविन चाइल्ड स्कूल से ताक-झांक के आरोप में 13 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. इस बाबत केंद्राधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने मामले को लेकर थाना में उन परीक्षार्थियों के खिलाफ सनहा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि परीक्षा को लेकर एडीएम निरीक्षण करने पहुंचते थे. इसी दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया. इसमें कमरा संख्या आठ के फुटेज के माध्यम से देखा गया कि परीक्षार्थी एक-दूसरे की कॉपी में ताक-झांक कर रहे हैं. इसी आधार पर उन सभी परीक्षार्थी को तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया. उनकी कॉपी जब्त कर ली गयी.

1779 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

26 केंद्र पर कुल 8684 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 6905 परीक्षार्थी उपस्थित व 1779 अनुपस्थित रहें. साथ ही एक केंद्र से 13 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक संचालित की गयी. केंद्रों पर सुबह 10.30 बजे तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. बताया जा रहा है कि कुछ केंद्रों पर विलंब से पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, जैमर लगाया गया था. केंद्र में प्रवेश करने के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version