कोलकाता से बेगूसराय जा रही 1500 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप भागलपुर में जब्त, एक गिरफ्तार

कोलकाता से बेगूसराय जा रहा 1500 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप भागलपुर में जब्त किया गया. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश जारी है

By Anand Shekhar | June 21, 2024 9:08 PM
an image

Bihar News: कोलकाता से भागलपुर के रास्ते बेगूसराय ले जायी जा रही प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप को पकड़ने में भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने डेढ़ सौ कार्टून में बंद विभिन्न कंपनियों के 1500 लीटर प्रतिबंधित नशीला कफ सिरप बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में मेडिकल चलाने वाले स्वास्थ्य विभाग की कर्मी के पति को भी गिरफ्तार किया है. गुरुवार सुबह से ही मामले में गुप्त सूचना के आधार पर की जा रही कार्रवाई के बाद शुक्रवार को भागलपुर पुलिस ने पूरे मामले के खुलासे के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.

गुप्त सूचना पर गठित की गई टीम

जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि गुरुवार सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन से प्रतिबंधित कफ की खेप कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग के समीप बूढ़ानाथ रोड से गुजरने वाली है. सूचना पर एसएसपी के निर्देशन और सिटी एसपी की निगरानी में सिटी डीएसपी 1 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.

1500 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त

गठित टीम द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में वाहन जांच के क्रम में 1 चार पहिया वाहन से 150 कार्टून में बंद 1500 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया. साथ ही मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर के रहने वाले मनोज झा है. उसे शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले में पुलिस ने नशीले व प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी में शामिल रैकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी हुई है.

छापेमारी दल में शामिल थे ये पदाधिकारी

मामले में कार्रवाई, जांच और छापेमारी के लिए गठित टीम में कोतवाली थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रानी कुमारी, डीआइयू के एसआइ धनंजय कुमार, कोतवाली थाना के एसआइ राहुल कुमार, एसआइ चंदन कुमार, ट्रेनी एसआइ धनंजय कुमार, डीआइयू के एसआइ सुशील राज, एसआइ प्रभात कुमार, सिपाही बच्चन राम, अभिमन्यु कुमार सिंह सहित कोतवाली थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: भागलपुर में बादल की लुकाछिपी से किसान परेशान, बारिश के इंतजार में रुकी है धान के बिचड़ा की बुआई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version