भागलपुर
दोनों ग्रुप में रैंकिंग मुकाबला आज
जिला तीरंदाजी संघ के सचिव चंदन कुमार सिंह ने बताया कि चार मई को दोनों ग्रुप में रैंकिंग मुकाबला होगा. इसमें रिकर्व व कंपाउंड ओपन स्पर्द्धा होंगे. इसमें तीन मिनट में छह तीर खिलाड़ियों को चलाना है. दोनों ग्रुप के खिलाड़ियों को कंपाउंड में 50 मीटर व रिकर्व के तहत 70 मीटर टारगेट पर निशाना लगाना है. एक सेट में दोनों वर्ग के 61 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग लेंगे. दो सेट में मुकाबला होगा. इसमें दोनों सेट में उच्च अंक प्राप्त करने वाले आगे के लिए क्वालीफाई करेंगे. फिर नॉकआउट के तहत उन खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा. इसमें सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने पर सेमीफाइनल व फाइनल खेलेंगे.
व्यवस्था से खिलाड़ी, कोच व अभिभावक खुश
फोटो – मनोज जी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
खिलाड़ी, कोच व अभिभावकों ने कहा –
भागलपुर आकर अच्छा लगा रहा
लक्ष्मी सिंह, कोच मध्य प्रदेश टीम
जय प्रकाश, कोच बिहार तीरंदाजी टीम
कुलवीर सिंह, कोच चंडीगढ़.
प्रीति, अभिभावक दिल्ली
पहली बार भागलपुर आये हैं. यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. खासकर प्रतियोगिता स्थल पर जो व्यवस्था की गयी है. सराहनीय है. खिलाड़ियों का खास ध्यान रखा जा रहा है.
स्मरण, खिलाड़ी आंध्र प्रदेश
आयोजन समिति ने बेहतर व्यवस्था की है. सभी संतुष्ट है. समिति के पदाधिकारी खिलाड़ियों, कोच का खास घ्यान रख रहे हैं. ग्राउंड भी काफी बढ़िया तैयार किया गया है.
कल्पना तोमर, कोच दिल्ली टीम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश