Specail Trains: 2 स्पेशल ट्रेनें और 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का यहां होगा ठहराव, श्रद्धालुओं के लिए विशेष पैकेज, IRCTC ने शुरू की बुकिंग

Specail Trains: श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने सुल्तानगंज स्टेशन पर विशेष इंतजाम किये हैं. कई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी और प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी होगा. वहीं, सहरसा से भारत गौरव ट्रेन तिरुपति, रामेश्वरम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए रवाना होगी.

By Paritosh Shahi | June 28, 2025 9:29 PM
an image

Specail Trains: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के लिए मालदा डिवीजन के द्वारा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता की देखरेख में सुल्तानगंज स्टेशन पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेन व इस रूट से जाने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया है. हालांकि, अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस का सुलतानगंज में ठहराव नहीं होगा.

मेला में सुल्तानगंज स्टेशन पर इन ट्रेनों का होगा ठहराव

  • 03480- 03479 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, श्रावणी मेला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 11 जुलाई से 09 अगस्त तक (प्रत्येक में 30 ट्रिप) चलेगी.
  • 03480 जमालपुर-सुलतानगंज श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, जमालपुर से 09:05 बजे खुल कर उसी दिन 10:45 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी. 03479 सुलतानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल, सुलतानगंज से 11:15 बजे खुल कर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन जमालपुर और सुलतानगंज के बीच मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
  • 03442-03441 जमालपुर – देवघर – जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई व 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी.
  • 03442 जमालपुर – देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से 05:10 बजे रवाना होगी व उसी दिन 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी. 03441 देवघर – जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल देवघर से 15:45 बजे रवाना होगी व उसी दिन 22:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी.
  • वहीं 03444-03443 देवघर – गोड्डा – देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई व 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी.
  • 03444 देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन देवघर से 10:45 बजे रवाना होकर उसी दिन 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी. वहीं 03443 गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गोड्डा से 13:15 बजे रवाना होकर उसी दिन 15:05 बजे देवघर पहुंचेगी.

इन ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव

  • 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 17:45 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी.
  • 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 00:11 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी.
  • 12253 यशवंतपुर-भागलपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस सुबह 08:04 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी.
  • 12254 भागलपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस दोपहर 14:08 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी.
  • 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:38 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी.
  • 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:50 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी.
  • 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 13:02 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी.
  • 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 17:55 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी.

    इसके अलावे इस रूट की विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ, दानापुर इंटसिटी, साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेन जो सामान्य दिनों में भी सुलतानगंज स्टेशन पर रुकती थी वह रुकेगी.

पथ परिवहन निगम भी मेला में भागलपुर व सुलतानगंज से चलायेगी बस

पथ परिवहन निगम भागलपुर श्रावणी मेला में भागलपुर व सुलतानगंज से बस का परिचालन करेगा. यह बस परिचालन मेला तक होगा. इसको लेकर निगम की ओर से पूरी तैयारी है. निगम के पास कुछ दिन पहले नयी बसें आयी है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तिरुपति, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए चलेगी सहरसा से भारत गौरव ट्रेन

14 अगस्त को होगी रवाना

आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से तिरुपति, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करायेगी. 13 दिनों की इस यात्रा में मदुरई, कन्या कुमारी मंदिर के दर्शन भी शामिल हैं. पैकेज में यात्रा, आवास, भोजन और दर्शनीय स्थलों की यात्रा शामिल है. यह पहल भारत की आध्यात्मिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गयी है. जिसके लिए पैकेज की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी के साथी दल कर रहे 174 सीटों की मांग, कैसे करेंगे मैनेज, मचेगा घमासान!

ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करायेगी ट्रेन

13 दिवसीय यात्रा में श्रद्धालु देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. यात्रा का उद्देश्य भारत की आध्यात्मिक विविधता को सामने लाना है. यह पैकेज 12 रात और 13 दिन का होगा. इसमें यात्रा की बुकिंग तेजी से चल रही है.

700 लोगों के लिए ये पैकेज है. ट्रेन 14 अगस्त को सहरसा से खुलने के बाद निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, आसनसोल पुरुलिया होते हुए रवाना होगी. इन स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन

इन स्थलों का कराया जायेगा दर्शन

यात्रा के दौरान श्रद्धालु तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम और मल्लिकार्जुन के दर्शन करेंगे.

ट्रेन में मिलेगी सुविधा

यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पूरे पैकेज में खाना, बोर्डिंग, आवास की सुविधा, आना जाना, बस की व्यवस्था, सुरक्षा, भजन कीर्तन आदि शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version