Bhagalpur news राष्ट्रीय लोक अदालत में 231 मामलों का निबटारा, 95 लाख से अधिक की राशि पर हुआ समझौता
व्यवहार न्यायालय परिसर कहलगांव में शनिवार को वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
By JITENDRA TOMAR | May 10, 2025 11:37 PM
व्यवहार न्यायालय परिसर कहलगांव में शनिवार को वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस लोक अदालत में कुल 231 मामलों का निबटारा आपसी सहमति से किया गया. कुल 95,20,832 रुपये की राशि पर समझौता हुआ. 76,08,132 रुपये की राशि की वसूली की गयी. राष्ट्रीय लोक अदालत में दो बेंचों का गठन किया गया था. प्रथम बेंच में न्यायिक पदाधिकारी अवर न्यायाधीश अखिलेश कुमार और अधिवक्ता संतोष झा शामिल थे. कुल 92 मामलों का निबटारा किया और 16,98,636 रुपये की राशि पर समझौता कराया. दूसरे बेंच में न्यायिक पदाधिकारी मो तस्नीम कौशर और अधिवक्ता वीरेंद्र चौधरी शामिल थे. 139 मामलों का निबटारा हुआ और 78,22,196 रुपये की राशि पर समझौता कराया गया. निबटाये गये मामलों में स्टेट बैंक के 90, यूको बैंक के 89, ग्रामीण बैंक के 34, यूनियन बैंक का एक, और बैंक ऑफ बड़ौदा के तीन मामले शामिल थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया, जिसमें प्राधिकार के अध्यक्ष सह अवर न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार, प्रभारी सचिव मो तस्नीम कौशर, सदस्य संतोष झा और वीरेंद्र कुमार उपस्थित थे.
व्यवहार न्यायालय नवगछिया में 501 मामलों का निष्पादन
नवगछिया लंबित मामलों को निबटाने के लिए व्यवहार न्यायालय नवगछिया में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया गया. मामले के निष्पादन के लिए पांच पीठ का गठन किया गया. बैंक ऋण संबंधी 501 मामलों का निष्पादन किया गया. 29811766 रुपये का समझौता किया गया. 17441228 रुपये की वसूली की गयी. समझौते के आधार पर सुलहनीय 95 मामले, बिजली बिल के 71 मामलों का निष्पादन किया गया. प्रथम पीठ पर पदाधिकारी अपर न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय दीपक कुमार, पैनल अधिवक्ता मनीष कुमार, पीठ नंबर दो पर पीठासीन पदाधिकारी अपर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अभिषेक आनंद, पैनल अधिवक्ता कुदंन कुमार चौधरी थे. पीठ नंबर तीन पीठासीन पदाधिकारी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक आनंद, पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार मौजूद थे. चार नंबर पीठ पर पीठासीन पदाधिकारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम आस्था भारती, पैनल अधिवक्ता वंदन कुमारी मौजूद थी. पीठ नंबर पांच पर सगुफ्ता शाहीन न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, पैनल अधिवक्ता पूजा कुमारी मौजूद थी. उद्घाटन भाषण में अखिलेश कुमार ने बैंकरों से मामलों के निष्पादन में सहयोग की अपील की और अधिक से अधिक समझौते के लिए लचीलापन अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया. बेहतर कार्य करने वाले दो बैंकरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्राधिकार के मनीष पांडे, सीरिस्तेदार चंदन नाथ चौधरी, नाजिर संजय कुमार, बेंच क्लर्क अखिलेश कुमार, रणजीत कुमार, पीएलवी आकाश कुमार, चंदन कुमार और अविकास सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .