भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, परमिट की खुली राह, विकास को मिलेगी रफ्तार

Bhagalpur: अंतरक्षेत्रीय रूट चिह्नित करने से विभिन्न क्षेत्रों के बीच व्यापार और आर्थिक गतिविधियां बढ़ सकती हैं. इससे रोजगार के अवसर पैदा हो सकेंगे. क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, आपदा प्रबंधन प्रयासों में भी मदद मिलेगी. आपातकाल की स्थिति में इन रूटों का उपयोग राहत सामग्री और कर्मियों को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए किया जा सकेगा.

By Paritosh Shahi | July 19, 2025 8:57 PM
an image

Bhagalpur, ब्रजेश: भागलपुर जिले के 29 रूटों को अब अंतरक्षेत्रीय रूट के रूप में चिह्नित किया गया है. परिवहन विभाग ने इन सभी रूटों को अधिसूचित करने की अनुशंसा भी कर दी है. इस फैसले के बाद इन मार्गों पर अब परमिट जारी करना संभव हो सकेगा. वहीं, इससे न केवल परिवहन नेटवर्क मजबूत होगा, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी.

विभाग का कहना है कि जब तक किसी रूट को अधिसूचित नहीं किया जाता, तब तक उस पर परमिट नहीं दिया जा सकता. इन रूटों को अधिसूचित करने से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यात्रा का समय घटेगा, माल ढुलाई आसान होगी और संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा.

परिवहन विभाग का मानना है कि इन रूटों के विकसित होने से एक क्षेत्र में मौजूद संसाधन दूसरे क्षेत्र में आसानी से पहुंच सकेंगे. इससे संसाधनों का संतुलित वितरण होगा और विकास की असमानता कम होगी. यह कदम भागलपुर समेत आसपास के इलाकों के परिवहन नेटवर्क को मजबूत बनाने में अहम साबित होगा और क्षेत्रीय विकास को नयी रफ्तार देगा.

संसाधनों का आसान होगा आदान-प्रदान

इन रूटों के माध्यम से कृषि उत्पाद सब्जियां, फल, अनाज, दूध और मछली को उन इलाकों तक पहुंचाया जा सकेगा, जहां इनकी कमी है. इसी प्रकार, हैंडलूम, हस्तशिल्प, स्थानीय पेंटिंग, लकड़ी का सामान और बर्तन जैसे कुटीर उद्योग से जुड़े उत्पादों को बड़े बाजारों तक ले जाना आसान होगा.

इसके अलावा बालू, ईंट, सीमेंट, लोहे की छड़ें और पत्थर जैसी निर्माण सामग्री की सप्लाई भी अब सुचारु रूप से हो सकेगी. जहां श्रमिकों की अधिकता है, वहां से वे अब अन्य क्षेत्रों में जाकर रोजगार पा सकेंगे. इन रूटों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा सामग्री और सरकारी सुविधाएं भी दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाई जा सकेंगी.

चिह्नित अंतरक्षेत्रीय रूट

  1. भागलपुर बस स्टैंड से उदाकिशुनगंज:
    भागलपुर जीरोमाइल, जगतपुर, नवगछिया जीरोमाइल, कदवा, चौसा, पुरैनी

दूरी : 68 किमी

  1. भलजोर से भागलपुर बस स्टैंड:
    याम बाजार, बौंसी, ढाकामोड़, पुनसिया, रजौन, जगदीशपुर
    दूरी: 54 किमी
  1. भेलजोर से पूर्णिया :
    याम बाजार, बौंसी, ढाकामोड़, भागलपुर डिक्सन मोड़, भागलपुर जीरोमाइल बस स्टेंड, नवगछिया, कुर्सेला, गेड़ाबाड़ी

दूरी : 150 किमी

  1. साहिबगंज से सुलतानगंज:

बेलहर, संग्रामपुर, तारापुर व असरगंज
दूरी: 42 किमी

  1. सिमरिया से भनरा:
    बरौनी, बेगूसराय, बलिया, मुंगेर, बरियारपुर, सुलतानगंज बस स्टेंड, असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर बेलहर, कटोरिया व चानन

दूरी : 198 किमी

  1. सुलतानगंज से आलमनगर :

भागलपुर बस स्टैंड, भागलपुर जीरोमाइल, नवगछिया जीरोमाइल, चौसा, पुरैनी व कारमा
दूरी: 95 किमी

  1. लक्ष्मीपुर डेम से भागलपुर बस स्टैंड:
    याम बाजार , बौंसी, ढाकामोड़, पुनसिया व रजौन

दूरी: 68 किमी

  1. लक्ष्मीपुर डेम से मधेपुरा:

याम बाजार, बौंसी, भागलपुर बस स्टेंड, भागलपुर जीरोमाइल, नवगछिया जीरोमाइल, चौसा, पुरैनी, उदाकिशुनगंज
दूरी: 160 किमी

  1. बांका से भनरा:
    कटोरिया, चानन

दूरी: 54 किमी

  1. भागलपुर से भनरा:

कजरैली, अमरपुर, बांका कटोरिया, चानन
दूरी : 99 किमी

  1. भनरा से मधेपुरा:
    चानन, कटोरिया, बांका, अमरपुर, भागलपुर बस स्टैंड, भागलपुर जीरोमाइल, नवगछिया जीरोमाइल, चौसा, पुरैनी व उदाकिशुनगंज

दूरी: 194 किमी

  1. इशीपुर बाराहाट से मधेपुरा :

कहलगांव, भागलपुर जीरोमाइल, नवगछिया जीरोमाइल, चौसा, पुरैनी, उदाकिशुनगंज
दूरी: 149 किमी

  1. भनरा से सहरसा:
    चानन, कटोरिया बांका, अमरपुर, भागलपुर बस स्टैंडख् भागलपुर जीरोमाइल, नवगछिया जीरोमाइल चोसा, पुरैनी, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

दूरी : 215 किमी

  1. सुलतानगंज से बिहारीगंज:

भागलपुर बस स्टैंड, भागलपुर जीरोमाइल, नवगछिया जीरोमाइल, चौसा, पुरैनी व उदाकिशुनगंज
दूरी: 97 किमी

  1. खेसर से बखरी:

बेलहर, संग्रामपुर, तारापुर, खड़गपुर, बरियारपुर, मुंगेर, खगड़िया जलकौड़ा

दूरी: 120 किमी

  1. खेसर से बखरी:

बेलहर, संग्रामपुर, तारापुर, खड़गपुर, बरियापुर, मुंगेर, बलिया, डंडारी
दूरी: 125 किमी

  1. भागलपुर से मालीपुर चौक:

सुलतानगंज, बरियापुर, मुंगेर, साहेबपुर कमाल, बलिया, डंडारी, बखरी, गढ़पुरा

दूरी: 155 किमी

  1. अमरपुर से शहरबन्नी:

शंभूगंज, शाहकुंड, असरगंज, सुलतानगंज, बरियापुर, मुंगेर, बलिया, डंडारी, बखरी, हरपुर, अलौली, मेघौना, ज्वालापुर
दूरी: 193 किमी

  1. भनरा से पूर्णिया:

चानन, कटोरिया, बांका, ढाका मोड़, जगदीशपुर, भागलपुर बस स्टेंड, भागलपुर जीरोमाइल, नवगछिया, कुर्सेला, गेड़ाबाड़ी

दूरी : 275 किमी

  1. भनरा से मुजफ्फरपुर :

कटोरिया, बेलहर, संग्रामपुर, तारापुर, असरगंज बस स्टेंड, बरियारपुर, मुंगेर, बलिया, बेगूसराय, बड़वाड़ा, दलसिंग सराय, मुसरीधरारी
दूरी: 279 किमी

  1. भनरा से जयनगर:

कटोरिया, बेलहर, संग्रामपुर, तारापुर, सुलतानगंज बस स्टैंड, बरियारपुर, मुंगेर, बेगूसराय, दलसिंग सराय, समस्तीपुर
दूरी: 290 किमी

  1. भनरा से दरभंगा:

कटोरिया, बेलहर, संग्रामपपुर, तारापुर, सुलतानगंज बस स्टैंउ, मुंगेर, समस्तीपुर

दूरी: 234 किमी

  1. जिनहरा से भागलपुर बस स्टैंड:

दिग्घी, संग्रामरपुर, तारापुर, असरगंज व सुलतानगंज
दूरी: 80 किमी

  1. मुंगेर से कटिहार:

बरियारपुर, सुलतानगंज, भागलपुर बस स्टैंड, भागलुपर जीरोमाइल, नवगछिया, कुर्सेला व गेड़ाबाड़ी

दूरी: 142 किमी

  1. पंजवारा से मुंगेर:

ढाका मोड़, बांका, भीतिया, रससरिया मोड़, साहेबगंज, बेलहर, संग्रामपुर, खड़गपुर, बरियारपुर
दूरी: 120 किमी

  1. पंजवारा से पूर्णिया:

ढाका मोड़, जगदीखपुर, भागलपुर बस स्टैंड, भागलपुर जीरोमाइल, नवगछिया, कुर्सेला, गेड़ाबाड़ी

दूरी : 137 किमी

  1. पंजवारा से मुंगेर :

ढाकामोड़, बांका, भीतिया, संग्रामपुर, असरगंज, सुलतानगंज, बरियारपुर

दूरी: 138 किमी

  1. पंजवारा से खगड़िया:

बांका, भीतिया, बेलहर, तारापुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, मुंगेर

दूरी: 120 किमी

  1. भनरा से बेगूसराय:

बांका, भीतिया, बेलहर, तारापुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, मुंगेर, बलिया

दूरी: 164 किमी

  1. भनरा से खगड़िया:
    कटोरिया, साहेगंज, बेलहर, संग्रामरपुर, तारापुर, असरगंज, सुलतानगंज, बरियारपुर, मुंगेर

दूरी: 134 किमी

भागलपुर सहित मुजफ्फरपुर व दरभंगा आरटीओ क्षेत्र में 246 रुट चिह्नित

भागलपुर सहित मुजफ्फरपुर व दरभंगा आरटीओ क्षेत्र में 246 अंतरक्षेत्रीय रूट चिह्नित किया गया है. प्राप्त अनुशंसा के आलोक में अंतरक्षेत्रीय मार्गों के लिए लोगों से आपत्ति व सुझाव भी लिखित में मांगा गया है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की डिप्टी सेक्रेटरी क्या बोलीं

कुमारी अर्चना ने कहा कि अंतरक्षेत्रीय मार्गों को चिह्नित किया गया है और अधिसूचित करने के लिए अनुशंसा भी की गयी है. जबतक मार्ग अधिसूचित नहीं होगी, तबतक परमिट भी जारी नहीं हो सकती है. वहीं, अंतरक्षेत्रीय मार्ग के कई फायदे भी हैं.

इसे भी पढ़ें: Chandan Mishra Patna: एक साल में 6 मर्डर, ऐलान करके हत्या करता था चंदन मिश्रा, जानें पूरी कुंडली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version