पीएम मोदी के भागलपुर पहुंचने से पहले ही टूटीं 3 बैरिकेडिंग, मंच के करीब पहुंचने के लिए होड़ में दिखे लोग

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया से हेलिकॉप्टर के जरिए भागलपुर पहुंच चुके हैं. जहां वे बिहार को 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. वहीं उनके सभास्थल पर पहुंचने से पहले ही 3 बैरिकेडिंग टूट गईं.

By Abhinandan Pandey | February 24, 2025 2:32 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया से हेलिकॉप्टर के जरिए भागलपुर पहुंच चुके हैं. जहां वे बिहार को 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त भी जारी की जाएगी. जिससे देशभर के 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अनुमान के मुताबिक, दो लाख से अधिक लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने पहुंचे हैं. हवाई अड्डे के बाहर भी हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री को करीब से देखने की चाह में हजारों लोग आगे बढ़ने लगे, जिससे सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ के दबाव में कुछ बैरिकेडिंग भी इस दौरान टूट गईं. हालात बिगड़ते देख सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रण में लिया.

बिहार को मिलेंगी ये बड़ी सौगातें

प्रधानमंत्री मोदी बरौनी में नए डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जिससे दुग्ध उत्पादन और पशुपालकों को बड़ा फायदा होगा. इसके अलावा, नवादा-तिलैया रेल लाइन दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज फ्लाईओवर समेत कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

Also Read: भागलपुर में जनसभा तो पूर्णिया में क्यों लैंड करेगा PM Modi का विमान? जानिए क्या है वजह

राजनीतिक मंच पर दिग्गजों की मौजूदगी

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह और शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं. मंच पर इन दिग्गज नेताओं की मौजूदगी राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है. भागलपुर में पीएम मोदी की यह सभा बिहार में आगामी चुनावों से पहले बड़ी राजनीतिक हलचल पैदा कर सकती है. अब देखना होगा कि इस दौरे के राजनीतिक और आर्थिक प्रभाव कितने दूर तक जाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version