एएसआइ (एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया) के भागलपुर चैप्टर द्वारा चलाये जा रहे सर्जिकल वीक का समापन रविवार को हो गया. सर्जिकल वीक के आखिरी दिन एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों (सर्जन) ने अच्छी सेहत की खातिर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से कचहरी तक की दौड़ लगायी. अंतिम दिन के कार्यक्रम के तहत वॉक फार हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसको एएसआइ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ मृत्युंजय कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डॉक्टर नौलखा कोठी से मॉर्निंग वॉक पर निकले और तिलकामांझी, पुलिस लाइन होते हुए कचहरी चौक पर पहुंच रैली का समापन किया. मौके पर अपने संबोधन में डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि रोजाना कम से कम 30 मिनट तक टहलने से न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं, बल्कि हमारा हृदय भी सेहतमंद होता है. मौके पर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ राकेश कुमार, वरीय सर्जन डॉ बीके जायसवाल, एएसआइ भागलपुर के सचिव डॉ अभिषेक, डॉ पवन झा, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ बीरेंद्र कुमार बादल, डॉ गोपाल शरण सिंह आदि की मौजूदगी रही.
संबंधित खबर
और खबरें